प्रीतम लोधी के घर की कलह सोशल मीडिया पर वायरल, पिता की पोस्ट का बेटे दिनेश ने दिया जबाव, कहा- मैं अपने परिवार सहित खा लूंगा जहर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
प्रीतम लोधी के घर की कलह सोशल मीडिया पर वायरल, पिता की पोस्ट का बेटे दिनेश ने दिया जबाव, कहा- मैं अपने परिवार सहित खा लूंगा जहर

BHOPAL. ब्राह्मणों पर टिप्पणी के बाद बीजेपी से निष्काषित और पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले प्रीतम लोधी अब फिर चर्चा में हैं। अबकी बार उनकी यह चर्चा राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक कलह होने के कारण चल रही है। उन्होंने 9 फरवरी, गुरुवार को एक पोस्ट सोशल मीडिया पर की थी, जिसमें लिखा था कि मेरा छोटा लड़का दिनेश लोधी आवारा चुका है। वह नशे का आदी है। कोई भी व्यक्ति उससे लेनदेन करता है तो खुद ही जिम्मेदार होगा। इसके बाद 10 फरवरी, शुक्रवार को प्रीतम के पुत्र दिनेश लोधी ने अपने पिता के आरोपों की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। उन्होंने लिखा कि मैं, मेरी पत्नी और हमारे दो बच्चे पिताजी से बहुत परेशान हैं और हम जहर खाने जा रहे हैं। हमारी मौत का कारण प्रीतम लोधीजी होंगे। 



publive-image



प्रीतम लोधी ने दो पोस्ट की थी



प्रीतम लोधी ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट की थी। एक में उन्होंने लिखा है कि मेरा छोटा लड़का दिनेश लोधी आवारा हो चुका है, नशे की आदी है। कोई भी व्यक्ति लेन-देन करता है तो खुद ही जिम्मेदार होगा। अगर कोई अपराध करता है तो स्वयं जिम्मेदार होगा। शासन-प्रशासन कार्रवाई करे। प्रीतम लोधी आज से जिम्मेदार नहीं है। इस पोस्ट के कुछ देर बाद एक और पोस्ट की गई, जिसमें लिखा कि मेरा छोटा लड़का दिनेश लोधी से कोई भी व्यक्ति यदि लेन-देन करता है, अगर कुछ गलत लोगों के संपर्क में आकर कोई अपराध करता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। उसका नशे करना नशेड़ियों के साथ में रहना, यह सब चीजें मुझे पसंद नहीं है। शासन-प्रशासन कार्रवाई करेगा, मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। 



publive-image



publive-image



दिनेश ने थामा था कांग्रेस का दामन 



बता दें कि प्रीतम लोधी के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा राकेश और छोटो बेटा दिनेश। राकेश लोधी प्रीतम लोधी के साथ ही रहता है, लेकिन दिनेश ने कांग्रेस का दामन थाम रखा है। प्रीतम लोधी का कहना है कि वे जनता की भलाई के लिए कार्य कर रहे थे। ऐसे में उनका बेटा दिनेश गलत रास्ते पर चल पड़ा। वह उन्हें हरगिज बर्दाश्त नहीं है। 



ये खबर भी पढ़ें...






पिता प्रीतम ने कहा, बेटे से बहुत आहत हूं



प्रीतम लोधी ने इस बात की पुष्टि की कि दिनेश गलत लोगों की संगत में है और नशेड़ियों के साथ रहता है। इससे वह बहुत आहत है, इसलिए अब उससे खुद भी संपर्क खत्म कर रहे हैं और लोगों भी आगाह कर दिया है, जिससे उससे कोई लेनदेन न करें और इसके बावजूद भी कोई करता है तो हम जिम्मेदार नहीं होगे।


MP News प्रीतम लोधी Pritam Lodhi जहर खाने की दी धमकी पोस्ट का जवाब बेटा दिनेश लोधी एमपी न्यूज threatened to eat poison reply to post son Dinesh Lodhi