बेटा दिल की बीमारी से पीड़ित, सागर में सीएम की सभा में मां ने बेटे को खाली जगह में फेंका, इलाज की गुहार, शिवराज बोले- मैं करवाऊंगा

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
बेटा दिल की बीमारी से पीड़ित, सागर में सीएम की सभा में मां ने बेटे को खाली जगह में फेंका, इलाज की गुहार, शिवराज बोले- मैं करवाऊंगा

BHOPAL. मध्यप्रदेश के सहजपुर गांव में 14 मई को आयोजित सभा के दौरान एक मां ने अपने बेटे को खाली स्पेस में फेंक दिया। दरअसल, महिला का 1 साल का बेटे को दिल की बीमारी है। दंपति सीएम से मिलने की गुहार पिछले कई दिनों से लगा रहे थे। लेकिन सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मी दंपत्ति मिलने नहीं दे रहे थे। युवती के पति मुकेश ने बताया कि बेटे नरेश को दिल की बीमारी है। अब तक उसके इलाज में 4 लाख रुपए खर्च कर चुका हूं। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही है, जिसमें 3.50 लाख का खर्च आएगा। मैं मजदूरी करता हूं। इतनी बड़ी रकम नहीं जुटा सकता।





सीएम ने कलेक्टर को दिया मदद करने का निर्देशन





सीएम ने बच्चे को देखा तो मंच से ही उसके माता-पिता को अपने पास बुलाया। बच्चे की हालत देखने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर दीपक आर्य को फाइल बनाकर भेजने के साथ ही पूरी मदद करने के निर्देश दिए। सीएम ने माता-पिता को आश्वस्त किया कि वह बच्चे का इलाज कराएंगे। मुकेश ने बताया कि मैं पत्नी और अपने 2 बेटों के साथ इस उम्मीद से आया था कि यहां सुनवाई होगी। जैसे ही बेटे को लेकर मंच की ओर बढ़ने लगा तो पहले लोगों ने फिर पुलिस ने रोक लिया था।





ये भी पढ़ें...





बजरंग दल बैन पर कांग्रेस में एकराय नहीं, कर्नाटक के पूर्व सीएम मोइली ने कहा- बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं था





सीएम ने कहा मै करवाऊंगा इलाज





सभा के दौरान जैसे ही नन्हा नरेश खाली स्पेस में गिरा वैसे ही सभा में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मी ने उसे तुरंत उठाया और बच्चे के शरीर में चोट के निशान देखने लगी। हालांकि इस दौरान बच्चे को किसी तरह की चोट नहीं आई। इस दौरान बच्चे की मां ने सीएम को बताया कि बेटा दिल की बीमारी से पीड़ित है और उसका इलाज कराने हम सक्षम नहीं है। ऐसे में सीएम ने कहा कि मैं नन्हें नरेश का इलाज करवाऊंगा और उसके इलाज में जो भी जरुरत होगी उसे पूरा किया जाएगा।



 



MP News एमपी न्यूज MP CM Shivraj Singh Chauhan एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान CM helped in Ilam BJP leader Shivraj Sajahpur Sabha सीएम ने इलाम में की मदद बीजेपी नेता शिवराज सजहपुर सभा