रोजगार: ITI भोपाल में विशेष अप्रेंटिसशिप ड्राइव, 30 पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल्स

author-image
एडिट
New Update
रोजगार: ITI भोपाल में विशेष अप्रेंटिसशिप ड्राइव, 30 पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल्स

भोपाल में बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है। आईटीआई भोपाल (ITI Bhopal) महिलाओं के लिए 30 सितंबर को एक विशेष अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन करा रहा है। इस ड्राइव में 30 अप्रेंटिस पदों की भर्ती (Vacancy) के लिए सुबह 10 बजे से विशेष ड्राइव चलाया जाएगा। कौशल विकास संचालक जितेन्द्र सिंह राजे ने बताया कि ट्राईडेंट लिमिटेड बुधनी (Budhni) द्वारा आयोजित इस ड्राइव में ड्रेस मेकिंग, सीविंग टेक्नोलॉजी (कटिंग एण्ड टेलरिंग), फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी ट्रेड से आईटीआई एवं कौशल प्रमाण-पत्र धारक(PMKY/DDUGKY/MMKSY/MMKY/YSY) आदि उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकती है।

इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्शन

विशेष अप्रेंटिसशिप ड्राइव में अप्लाई करने वालों की उम्र 18 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। संचालक राजे ने बताया कि अप्रेंटिसशिप ड्राइव के दौरान सभी को कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इसके सफल आवेदकों को 10 हजार 400 रूपये प्रतिमाह स्टाइफेन्ड, नि:शुल्क आवास, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। अप्रेंटिसशिप ड्राइव में सम्मिलित होने के लिए यहां क्लिक करके आवेदक पंजीयन कर सकते हैं। 

जानकारी के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क

अधिक जानकारी के लिए स्टेट अप्रेंटिसशिप मॉनिटरिंग सेल (SAMC) भोपाल के दूरभाष 0755-295891 पर प्रात: 10:30 बजे से सायं 5:30 तक अथवा शासकीय संभागीय आईटीआई भोपाल के विलास नागदावने से 8823090634 पर संपर्क कर सकते हैं।

The Sootr भर्ती नौकरी Employment रोजगार vacancy Naukri ITI Bhopal आईटीआई भोपाल प्लेसमेंट ड्राइव placement drive विशेष अप्रेंटिसशिप ड्राइव