MPPSC-19 की स्पेशल मेंस आगे नहीं बढ़ेगी, 2 हजार कैंडिडेट शामिल होंगे, 2020 एग्जाम की इंटरव्यू डेट 1-2 महीने में तय होगी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MPPSC-19 की स्पेशल मेंस आगे नहीं बढ़ेगी, 2 हजार कैंडिडेट शामिल होंगे, 2020 एग्जाम की इंटरव्यू डेट 1-2 महीने में तय होगी

संजय गु्प्ता/ योगेश राठौर, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मेंस हाईकोर्ट के आदेश से 15 से 20 अप्रैल 2023 को होने जा रही है। वहीं 15 मार्च से 26 अप्रैल तक व्यवसायिक परीक्षा मंडल, नौ हजार पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन करेगी। इसे लेकर बार-बार मांग उठ रही है कि आयोग अपनी विशेष मेंस की परीक्षा आगे बढा दें, जिससे पटवारी और विशेष मेंस की तारीख क्लैश नहीं हो। लेकिन जैसा कि पहले द सूत्र ने रास्ता बताया था कि दोनों ही परीक्षा समय पर हो सकती है, किसी को आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है। पीएससी प्रवक्ता डॉ.रविंद्र पंचभाई ने कहा कि मंडल की पटवारी परीक्षा स्लॉट आवंटन के आधार पर होती है और 40 दिन से ज्यादा हर दिन दो शिफ्ट में चलेंगी, जो भी आवेदक मेंस दे रहा है, यदि वह पटवारी की भी दे रहा है और अगर उसका स्लॉट 15 से 20 अप्रैल के बीच आ रहा है तो वह इसकी जानकारी मंडल में देकर अपना पटवारी परीक्षा का स्लॉट आसानी से आगे या पीछे करा सकता है। आयोग ने साफ कर दिया कि हमारी परीक्षा स्लॉट आधार पर नहीं होती है, इसे डिस्टर्ब नहीं किया जा सकता है। इसलिए स्पेशल मेंस की तारीखों में बदलाव को लेकर आयोग कोई विचार नहीं कर रहा है। बेहतर है उम्मीदवार समय पर मंडल में जाकर अपना आवेदन देकर स्लॉट में बदलाव करा लें। 



पटवारी परीक्षा आवेदकों को परीक्षा स्लॉट दे दिए हैं



पटवारी परीक्षा के लिए 12 लाख 79 हजार आवेदन आए हैं। इसमें आवेदकों को उनके स्लॉट की तारीख दे दी गई है। परीक्षा तारीख के सात दिन पहले किस शहर में सेंटर दिया जाएगा उसकी जानकारी मिलेगी और तीन दिन पहले किस सेंटर में परीक्षा देनी होगी इसकी जानकारी आवेदक को मिलेगी। ऐसे में जिन आवेदकों की विशेष मेंस में तारीख अड़ रही है। वह मंडल में पहले से ही आवेदन लगाकर स्लॉट बदलवा सकते हैं।



ये खबर भी पढ़िेए...






2019 की विशेष मेंस में 2000 उम्मीदवार होंगे शामिल



राज्य सेवा परीक्षा 2019 की विशेष मेंस में करीब दो हजार उम्मीदवार शामिल होंगे। पीएससी प्रवक्ता डॉ.पंचभाई ने द सूत्र को बताया कि इतने करीब आवेदन आयोग को मिल चुके हैं, जिनके एडमिट कार्ड जारी होंगे। परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा रही है। 



2020 के इंटरव्यू एक-दो माह में तय होंगे



पीएससी प्रवक्ता डॉ. पचंभाई ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू को लेकर बताया कि एक-दो माह में इसकी तारीख हम सूचित कर देंगे। तब तक अन्य शेड्यूल है वह पूरे किए जा रहे हैं। वहीं जानकारों का कहना है कि पीएससी पहले राज्य सेवा 2019 की स्पेशल मेंस की जल्द परीक्षा लेकर उसका रिजल्ट भी जल्द देने की तैयारी कर रहा है। इससे एक के बाद एक दो राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2019 और 2020 के इंटरव्यू करके चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही अंतिम रिजल्ट जारी कर भर्ती दे दी जाए। 



असिस्टेंट प्रोफेसर का सिलेबस तैयार



आयोग ने 1600 से ज्यादा पदों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए सिलेबस तैयार कर लिया है। डॉ. पंचभाई ने बताया कि सिलेबस तैयार हो गया है, और अब स्थाई समिति की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी, तब इसे जारी कर दिया जाएगा। उधर, डेंटल सर्जन और इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के रिजल्ट के बाद इंटरव्यू में देरी को लेकर फिर द सूत्र ने सवाल किया जिस पर आयोग ने कहा कि वह भी इसके लिए चिंतित है, लेकिन हमारे पास आयोग के चार ही सदस्य है। इसके चलते इंटरव्यू के अधिक बोर्ड नहीं बन सकते हैं, इसलिए एक-एक कर हम इंटरव्यू शेड्यूल्ड कर निपटाते जा रहे हैं। यह भी बहुत जल्द करेंगे, आवेदक थोड़ा धैर्य रखें।


मध्यप्रदेश में राज्य सेवा परीक्षा two thousand candidates in State Service Exam 2019 MP News State Service Exam in MP State Service Exam 2019 Mains not proceed एमपी न्यूज ज्य सेवा परीक्षा 2019 में दो हजार उम्मीदवार  शामिल राज्य सेवा परीक्षा 2019 मैंस आगे नहीं बढ़ेगी