द सूत्र फिर सबसे पहले- मप्र राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मैंस का रिजल्ट जारी, 1983 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
द सूत्र फिर सबसे पहले- मप्र राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मैंस का रिजल्ट जारी, 1983 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई

संजय गुप्ता, INDORE. द सूत्र की पीएससी के रिजल्ट को लेकर दी गई सूचना फिर सौ फीसदी सही साबित हुई। हमने मंगलवार (16 मई) को ही न्यूज दी थी कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मैंस का रिजल्ट तैयार हो गया है, जो दो-तीन दिन में कभी भी घोषित हो जाएगा। यही हुआ आयोग ने गुरुवार (18 मई) शाम को यह रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें 571 पदों क लिए कुल 1983 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए पास घोषित हुए। इसमें मूल रिजल्ट सूची में 1460 उम्मीदवार शामिल हैं तो वहीं प्रोविजनल सूची (13 फीसदी पदों के लिए) कुल 523 उम्मीदवारों को क्वालीफाई घोषित किया गया है। हालांकि, रिजल्ट को सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट में चल रही कई याचिकाओं में आने वाले अंतिम आदेश के अधीन ही रखा गया है। 



जून अंत में इंटरव्यू की प्रक्रिया संभावित



जानकारी के अनुसार कुछ ही दिनों में इंटरव्यू के लिए आवेदन बुलाए जाने की भी प्रक्रिया आयोग द्वारा शुरू कर दी जाएगी और माना जा रहा है कि जून अंत से इंटरव्यू शुरू किए जा सकते हैं। जिससे कि जुलाई अंत तक अंतिम भर्ती रिजल्ट जारी किया जा सके। हाल के समय में सबसे ज्यादा पदों वाली पीएससी होने के चलते इसमें इंटरव्यू के लिए भी प्रक्रिया लंबी चलेगी। 



इस तरह है 87-13 फीसदी का फार्मूला



पीएससी ने 87-13 फीसदी फार्मूले से ही रिजल्ट को जारी किया है। यानी 571 पदों में से 87 फीसदी पदों के के लिए 1460 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है। वहीं ओबीसी आरक्षण 14 प्रतिशत रहेगा या 27 फीसदी होगा, इसके चलते 13 फीसदी पदों को अलग रखा गया है और इस पद के लिए अनारक्षित कैटेगरी और ओबीसी कैटेगरी दोनों के कुल मिलाकर 523 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है। कोर्ट के अंतिम आदेश के तहत जितना ओबीसी आरक्षण मान्य होगा, उतने पद ओबीसी कैटेगरी में जाएंगे, नहीं तो यह अनारक्षित कैटेगरी में चले जाएंगे। 



सुप्रीम कोर्ट ने भी मांगा जवाब



उधर, सुप्रीम कोर्ट में भी 2019 की स्पेशल मैंस को लेकर याचिका लगी हुई है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है। जिसमें कोर्ट ने यह भी कहा है कि अंतिम भर्ती प्रक्रिया के परिणाम के लिए आयोग खुद जिम्मेदार होगा। उधर, हाईकोर्ट जबलपुर ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 की पूरी प्रक्रिया छह माह में करने के आदेश आयोग को दिए थे। साथ ही स्पेशल मैंस परीक्षा कराने के भी आदेश दिए थे और सभी की फिर से मैंस कराने के आयोग के फैसले पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद आयोग ने सभी की फिर मैंस कराने के बाद बाद में सफल घोषित हुए उम्मीदवारों की अलग से स्पेशल मैंस कराने का फैसला लिया, जो अप्रैल माह में संपन्न हुई और इसमें 1312 फाइनली उम्मीदवार शामिल हुए। इसके पहले 1918 मूल मैंस में पास घोषित हुए थे। लेकिन 1312 स्पेशल मैंस के उम्मीदवारों के रिजल्ट के बाद और 1918 पूर्व उम्मीदवारों के रिजल्ट को टैली करने के बाद मेरिट के आधार पर नए सिरे से यह रिजल्ट घोषित हुआ है, जिसके बाद अब इंटरव्यू के लिए कुल 1983 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं।


PSC will be appointed on 571 posts MP PSC result declared MP State Service Exam 2019 मप्र राज्य सेवा परीक्षा 2019 मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर पीएससी पीएससी 571 पदों पर होगी नियुक्ति Madhya Pradesh News एमपी पीएससी का रिजल्ट घोषित Indore PSC
Advertisment