MANDLA: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौके पर मौत

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
MANDLA: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौके पर मौत

Mandla. मंडला जिले के बिछिया थाना अंतर्गत छपरताल से तकरीबन एक किलोमीटर दूर महुआ के पेड़ से बाइक टकरा जाने के कारण तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना देर रात की बताई गई है। हालांकि घटना कितने बजे हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। युवकों का शव धन राम साहू के खेत में मिला है। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिछिया पुलिस ने शव का पंचनामा दर्ज कर उसे शव पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया भेज दिया। फिलहाल पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक के शव को परिजन को सौंप दिया गया है।



क्या थी घटना



जानकारी में मुताबिक, सभी मृतक अपने गांव जा रहे थे जहां देर रात उनकी बाइक तेज रफ्तार से महुआ के पेड़ से टकरा गई। रात होने के कारण सभी गंभीर हालत में खेत में पड़े रहे। अंधेरा होने के कारण काफी देर तक किसी की नजर भी उनपर नहीं पड़ी। जिस वजह से उनकी मौत हो गई।



हादसे में मारे गए तीन युवक



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों मृतक छपरताल के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान मोती लाल पुत्र बुधराम धुर्वे उम्र 22 वर्ष ,दीनदयाल पतरे पुत्र अजीत पतरे 17 वर्ष और सतीश झारिया पुत्र लक्ष्मी झरिया उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई है।


मंडला में रोड एक्सीडेंट Mandla Samachar Madhya Pradesh Bike Collided with tree in Bichhiya Accident in Mandla मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी mandla Accident in Bichhiya Road Accident in Mandla Mandla News एमपी न्यूज