/sootr/media/post_banners/0f308b234056d0db0428534ae32bacfee14fc39be5c427fb66152feaf779ed25.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में लंबे समय से हवाई सेवा मुहैया करा रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने आखिरकार अपनी सेवा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने 2 मार्च को 15 दिनों के लिए सेवा स्थगित की थी। उम्मीद की जा रही थी कि 18 मार्च से कंपनी का शेड्यूल जारी हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। स्पाइसजेट के इस फैसले से जबलपुर में सेवा दे रही इंडिगो एयरलाइन्स पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। वहीं इस वजह से यात्रियों को हवाई यात्रा के लिए काफी ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग निकाल रहे गुस्सा
इस मामले में जबलपुर वासी सोशल मीडिया पर केंद्रीय एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत जबलपुर के तीनों सांसदों राकेश सिंह, विवेक तन्खा और सुमित्रा वाल्मीक पर तंज कस रहे हैं। लोग जबलपुर के साथ हो रही इस उपेक्षा के लिए इन्हीं चारों को पूरा दोष दे रहे हैं।
- यह भी पढ़ें
जबलपुर से बीजेपी के सांसद राकेश सिंह का कहना है कि स्पाइसजेट के रूट पर दूसरी विमानन कंपनी को लाने का प्रयास किया जा रहा है। उधर कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा है कि चलती फ्लाइट बंद हो रही हैं, जबलपुर के लोग इससे नाराज हैं। वहीं सुमित्रा वाल्मीक ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
स्पाइसजेट के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कंपनी जबलपुर से कोई भी फ्लाइट ऑपरेट नहीं कर रही है। भविष्य में विमान सेवा शुरू होने संबंधी कोई भी जानकारी उनके पास नहीं है। दरअसल स्पाइसजेट जबलपुर से मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे के लिए दोतरफा फ्लाइट्स उपलब्ध करा रही थी। बीते हफ्ते तक कंपनी ने पुणे को छोड़कर बाकी तीन रूट की फ्लाइट की बुकिंग भी ओपन रखी थी।
सांसद ने दिया था संकेत
बीते दिनों जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने भी संकेत दिया था कि खराब आर्थिक हालात के कारण स्पाइसजेट विमान सेवा बंद कर रही है, उन्होंने आश्वासन दिया था कि स्पाइसजेट के रूट पर अन्य कंपनियों से फ्लाइट ऑपरेट कराने के प्रयास चल रहे हैं। जबलपुर से फिलहाल इंडिगो और एलायंस विमानन कंपनी अपनी सेवाएं दे रही हैं। लेकिन स्पाइसजेट की सेवा बंद होने से किराए में काफी असर पड़ा है।
सिंधिया हो रहे ट्रोल
स्पाइसजेट की विमान सेवा बंद होने के बाद जबलपुर वासी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर ले रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि ग्वालियर से स्पाइसजेट की फ्लाइट शुरू करवाने जबलपुर की बलि ली गई है। यूजर्स ने कहा कि 6 महीने पहले जब स्पाइसजेट ने सेवा स्थगित की थी तो इंडिगो और एलायंस ने जमकर लूटा था। एक बार फिर वही हालात बनने जा रहे हैं, कुछ नहीं किया जा सकता।