MP: जयस का दावा- सरकार जासूसी करा रही; नजर रखने वाली खंडवा SP की चिट्ठी वायरल

author-image
एडिट
New Update
MP: जयस का दावा- सरकार जासूसी करा रही; नजर रखने वाली खंडवा SP की चिट्ठी वायरल

भोपाल. सोशल मीडिया पर खंडवा एसपी (Khandwa SP) विवेक सिंह के हस्ताक्षर किया हुआ एक पत्र वायरल हो रहा है। इस पत्र में जिले के सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी यानी SDM और तहसीलदार लेवल के अधिकारियों को कहा गया है कि जय युवा आदिवासी (JAYAS) संगठन जिले में अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है। आदिवासी इलाकों में जयस का सदस्यता अभियान चल रहा है। इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अगर ऐसी गतिविधियां नजर आ रही है तो खुफिया तरीके से जानकारी जुटाएं।

जयस ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए

इस पत्र के सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल होने के बाद जयस के पदाधिकारी मुखर हो गए। जयस के प्रवक्ता महेंद्र कन्नोजे ने बताया कि सरकार जयस के प्रभाव के कारण जासूसी (jayas Spy) और गतिविधियां की निगरानी कर रही है। जयस संवैधानिक तौर पर आदिवासियों के अधिकारों की बात करता है। लेकिन अब हमारी लोगों के फोन टैप किया जा रहे हैं। जो लोग जयस का सपोर्ट करते हैं उनका ट्रांसफर किया जा रहा है। लेकिन जयस रूकने वाला नहीं है।

पुलिस ने आदेश निरस्त किया- SP

जयस की कथित जासूसी के मामले में जब द सूत्र ने खंडवा SP विवेक सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि पत्र एडिशनल एसपी (ASP) के हस्ताक्षर से जारी हुआ था। पिछले दिनों द सूत्र ने एक खबर बताई थी कि इंटेलिजेंस ने भी सरकार को अपनी रिपोर्ट में जयस के बढ़ते प्रभाव के बारे में आगाह किया था। उसी के बाद सरकार अब आदिवासियों के हितों में कई सारे ऐलान करने वाली है। 

CONGRESS BJP जय आदिवासी संगठन mp election The Sootr Khandwa Jayas ADIVASI 2023 election jayas ki jasoosi spy of jayas adivasi vote adivasi issue khandwa viral letter jayas viral letter