प्रदीप शर्मा, BHIND. जिले के दंदरौआ धाम स्थित हनुमान मंदिर में बागेश्वर धाम के धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा चल रही है। यहां क्षेत्र के लोग लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं। लेकिन आज आयोजन स्थल पर बड़ा हादसा हो गया। मंदिर परिसर में भारी भीड़ होगे के कारण भगदड़ मच गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका है। महिला कथा में शामिल होने के लिए घर से निकली थी। दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक हनुमंत कथा का वर्णन पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा किया जा रहा है। हनुमान कथा का आयोजन 14 से 18 नवंबर तक किया जाएगा।
यह है पूरा मामला
मंदिर में गेट पर इतनी भीड़ हो गई की धक्कामुक्की शुरू हो गई। इसके चलते अनेक लोग गिर गए और फिर उनके ऊपर भीड़ चढ़ गई। इसके बाद भगदड़ की स्थिति भी बनी और जब तक लोग संभल पाते अनेक लोग दबकर घायल हो चुके थे और इनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक के बेटे राम बंसल ने आरोप लगाया कि वहां जितनी भीड़ बुलाई गई है उस हिसाब से वहां लोगों की सुरक्षा और दर्शन की व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं है।
नेता-मंत्री हो रहे शामिल
दंदरौआ सरकार पर बीते एक सप्ताह से धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। सिय-पिय मिलन के बाद तीन दिन पहले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री यहां पहुंचे और उनकी कथा चल रही है। इस आयोजन में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां रोज पहुंच रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर कल यानी 14 नवंबर को यहां पहुंचे थे। जबकि नगरीय शासन राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह, सांसद संध्या राय, ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर समेत एमपी और यूपी के विधायक ,मंत्री और नौकरशाह यहां पहुंच रहे हैं।
18 नवंबर तक चलेगी कथा
बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री की कथा यहां 18 नवंबर तक चलेगी। वे यहां हर दिन भक्तों को हनुमान कथा सुना रहे हैं।