GWALIOR. ग्वालियर में आतिशबाजी मेले में धुआं उठने के बाद फैली अफवाह के बाद जमकर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हालांकि ज्यादा चोट किसी को भी नही आई। वहां तैनात पुलिस ने अनाउंसमेंट करके जैसे - तैसे भगदड़ पर काबू पाया।
धुंआ उठने से फैली अफवाह
लोगों के कहना है कि मेला ग्राउंड में चल रहे आतिशबाजी मेले में आज काफी भीड़ थी । रात में जब लोग खरीद फरोख्त कर रहे थे तभी अचानक वहां लोगों को आतिशबाजी की एक दुकान में से धुआं निकलते दिखा। इसके बाद वहां से कुछ लोग भागे तो फिर आग लगने की घटना आग से भी ज्यादा तेजी से फैली और लोग अपने प्राण बचाकर भागते हुए नजर आए। इस दौरान अनेक लोग भागते में अंधेरे में भागते हुए गिर गए। लेकिन अब तक इस भगदड़ में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
दमकल दल ने पाया आग पर काबू
आग की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ियां पानी और फोम लेकर मौके पर तत्काल पहुंच गईं और उन्होंने तत्काल आग पर काबू पा लिया । इस घटना में जान और माल के किसी नुकसान की फिलहाल कोई ख़बर नहीं है ।
डेढ़ दशक पहले हो चुका है भीषण अग्निकांड
डेढ़ दशक पहले दीवाली से एक दिन पहले इसी आतिशबाजी मेले में भीषण अग्निकांड हुआ था जिसमें करोड़ो रूपये की आतिशबाजी जलकर खाक हो गई थी बल्कि ग्वालियर व्यापार मेले की संपत्ति को भी तत्काल नुकसान पहुंचा था। इसी बजह से धुआं उठते ही लोगों में भय व्याप्त हो गया और भगदड़ मच गई। भगदड़ की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे।