लोक शिक्षा विभाग कर्नाटक में 42000 से अधिक अतिथि शिक्षक के लिए नोटिफिकेशन जारी, एसबीआई  में प्रबंधक समेत अन्य पदों पर भर्ती

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
लोक शिक्षा विभाग कर्नाटक में 42000 से अधिक अतिथि शिक्षक के लिए नोटिफिकेशन जारी, एसबीआई  में प्रबंधक समेत अन्य पदों पर भर्ती

BHOPAL.नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। लोक शिक्षा विभाग नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। लोक शिक्षा विभाग कर्नाटक द्वारा बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार अतिथि शिक्षक के लिए 42257 पदों के लिए भर्त्ती निकाली दी है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।  इन पदों के लिए आप आवेदन ई-मेल कर सकते हैं। उम्मीदवार 15 जून 2023 से पहले लोक शिक्षा विभाग कर्नाटक की ई-मेल आईडी primarydpi@gmail.com और est4cpibng@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए लोक शिक्षा विभाग कर्नाटक की वेबसाइट https://www.schooleducation.kar.nic.in देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





पदों का नाम







  • प्राथमिक विद्यालय के अतिथि शिक्षक



  • हाई स्कूल अतिथि शिक्षक






  • शैक्षणिक योग्यता





    लोक शिक्षा विभाग में आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। सार्वजनिक शिक्षा विभाग कर्नाटक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं/डिप्लोमा/स्नातक/बी.एड को पूरा करना होगा।





    आवेदन फीस





    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 10 हजार रूपए से 10 हजार 500 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।







    • आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं...







    1.एसबीआई  में प्रबंधक समेत अन्य पदों पर सीधी भर्ती





    बैंक में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका है। भारतीय स्टेट बैंक ने 57 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक साइट https://sbi.co.in/hi/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 05 जून का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





    पदों का विवरण







    • प्रबंधक    



  • उप प्रबंधक


  • मुख्य प्रबंधक


  • प्रोजेक्ट मैनेजर


  • सहायक महाप्रबंधक


  • कंपनी सचिव






  • शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता  इंजीनियरिंग डिग्री/ बी.टेक/ एमसीए/ एमबीए / एम.एससी/ एम.टेक होनी चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    भारतीय स्टेट बैंक में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 50 साल होनी चाहिए।





    आवेदन फीस





    इस आवेदन करने के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों को 750 रूपए आवेदन फीस देना होगा। वही अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है।





    चयन प्रक्रिया





    उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।





    2.MPEZ में 274 पदों पर नियुक्तियां





    मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर द्वारा अपरेंटिस के 287 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार जो इस भर्ती के इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार  मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक साइट https://www.mpez.co.in/ के माध्यम से 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





    पदों का विवरण







    • ग्रेजुएट इलेक्ट्रिकल



  • ग्रेजुएट सिविल


  • ग्रेजुएट वाणिज्य एवं लेखा संकाय    


  • ग्रेजुएट मानव संसाधन शाखा


  • तकनीकी (डिप्लोमा) इलेक्ट्रिकल


  • तकनीकी (डिप्लोमा) सिविल






  • शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार के पास बीई या बीटेक/ डिप्लोमा की डिग्री होना चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 28 साल होनी चाहिए।





    आवेदन फीस





    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    MPEZ में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 30 साल होनी चाहिए।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 8 हजार से 9 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    3.MPIDC में  Manager पदों पर नियुक्तियां





    मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (Madhya Pradesh Industrial Development Corporation Limited) ने Manager and Junior Engineer पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे MPIDC की वेबसाइट hhttps://invest.mp.gov.in/ पर जाकर 1 जून तक आवेदन कर सकते हैं।





    शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार B.E/ B.Tech/ पास होना चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    MPIDC में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 30 साल होनी चाहिए।





    आवेदन करने की फीस





    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 36 हजार 200 रूपए से 1 लाख 77 हजार 500 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    4.पीएफसी ने 29 असिस्टेंट मैनेजर व अन्य पदों पर सीधी भर्ती





    पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) ने प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और विभिन्न पदों के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसमें 29 पदों की भर्ती की जा रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 2  जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।





    पदों का विवरण







    • प्रबंधक 



  • सहायक प्रबंधक 


  • उप प्रबंधक 


  • मुख्य प्रबंधक






  • शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार के पास बीई/ बीटेक (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ मैकेनिकल/ मैन्युफैक्चरिंग/ इंडस्ट्रियल/ प्रोडक्शन/ पावर/ एनर्जी या इन स्पेशलाइजेशन की डिग्री होना चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    पीएफसी में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 34 साल होनी चाहिए।





    आवेदन करने की फीस





    इस भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 60 हजार से 90 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    चयन प्रक्रिया





    चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा / वॉक-इन-इंटरव्यू, मेरिट लिस्ट, अंतिम चयन के अनुसार होगा।





    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...



    पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 29 असिस्टेंट मैनेजर मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भारतीय स्टेट बैंक ने 57 पदों के लिए नोटिफिकेशन लोक शिक्षा विभाग में नौकरी 29 Assistant Manager in Power Finance Corporation Limited Madhya Pradesh East Region Power Distribution Company Limited State Bank of India has released the notification for 57 posts job in public education department