संजय गुप्ता, INDORE. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू की तारीख जारी हो गई है। यह 13 जून को होगा, यह एक ही दिन में हो जाएगा क्योंकि इसके लिए केवल चार ही उम्मीदवार है। इस शेड्यूल के आने के बाद अब उम्मीद है कि मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा जल्द ही राज्य सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू का भी शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इसके इंटरव्यू जून अंत में शुरू हो सकते हैं, लेकिन इसमें उम्मीदवारों की संख्या करीब 1900 है, ऐसे में इसकी इंटरव्यू प्रक्रिया करीब एक माह तक चलेगी। उधर जुलाई में राज्य सेवा परीक्षा मैंस् 2021 भी होना है, ऐसे में उम्मीदवारों में असमंजस है कि यह इंटरव्यू कब से होकर कब तक चलेंगे। इससे कहीं ,साल 2021 की मैंस तो आगे-पीछे नहीं हो जाएगी?
इसलिए दोनों के शेड्यूल क्रास होने के बाद भी नहीं आएगी समस्या
लेकिन जानकारों ने बताया कि इंटरव्यू के शेड्यूल और पीएससी मैंस के आने से कोई समस्या नहीं आएगी, क्योकि मैंस पांच दिन की ही होती है। यदि किसी उम्मीदवार का इस बीच इंटरव्यू का शेड्यूल आ रहा होगा तो आयोग आसानी से उसका बोर्ड मैंस के बाद रख सकता है, क्योंकि यह आयोग का खुद का आयोजन है। इस तरह पीएससी दोनों ही प्रक्रियाएं एक साथ चलाकर तेजी से रिजल्ट की ओर बढ़ सकता है। इंटरव्यू जल्द होने से पीएसी राज्य सेवा परीक्षा 2019 के अंतिम रिजल्ट जुलाई अंत या अगस्त पहले सप्ताह में आने का रास्ता आसान हो जाएगा।
राज्य सेवा परीक्षा 2020 के अंतिम रिजल्ट की तैयारी जोरों पर
उधर आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2020 के अंतिम रिजल्ट को लेकर तैयारी जोरों पर हैं। इसके इंटरव्यू 17 मई को ही खत्म हुए थे। आयोग में अंतिम रिजल्ट को हर तरह से परखा जा रहा है, इसमें विविध कोर्ट के आदेश भी देखे जा रहे हैं और साथ ही 87-13 फीसदी के फार्मूले व अन्य तकनीकी बातों को परखा जा रहा है, ताकि किसी कानूनी अड़चन में रिजल्ट नहीं उलझे। पीएससी प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि रिजल्ट तैयार हो रहा है, हालांकि इसकी कोई निश्चित तारीख बताना अभी संभव नहीं होगा।