राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 मेन्स का रिजल्ट जारी, 392 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 मेन्स का रिजल्ट जारी, 392 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई

संजय गुप्ता, INDORE. साल 2023 में पूर्व में हो चुकी परीक्षाओं की अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए जुटे मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने बुधवार दोपहर में राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 की मेन्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें मूल रिजल्ट में 294 और प्रोवीजनल रिजल्ट पार्ट बी में 98 इस तरह कुल 392 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए क्वालीफाइ घोषित किया है। इंटरव्यू की तारीख आयोग द्वारा बाद में अलग से घोषित की जाएगी। मेन्स जुलाई 2022 में आयोजित की गई थी।



इस तरह जारी हुआ रिजल्ट 



राज्य वन सेवा परीक्षा में सहायक वन संरक्षक के कुल छह और वन क्षेत्रपाल के 105 पद थे। इसमें 87-13 फीसदी का फार्मूला लगाते हुए मूल रिजल्ट में कुल 96 पदों को रखा गया जिसमें सहायक वन संरक्षक के सभी छह पद और वन क्षेत्रपाल के 90 पद थे। 



मूल रिजल्ट में इस तरह पात्र हुए 294 उम्मीदवार




  • अनराक्षित कैटेगरी- 50 पदों के लिए कुल 150 उम्मीदवार


  • एससी कैटेगरी- 12 पदों के लिए 37 उम्मीदवार

  • एसटी कैटेगरी- सात पदों के लिए 23 उम्मीदवार

  • ओबीसी कैटेगरी- 17 पदों के लिए 53 उम्मीदवार

  • ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 10 पदों के लिए 31 उम्मीदवार

  • प्रोवीजनल रिजल्ट पार्ट बी में इस तरह पात्र हुए 98 उम्मीदवार

  • इसमें अनारक्षित कैटेगरी 15 पदों के लिए 51 उम्मीदवार और यही पद ओबीसी कैटेगरी में जाने पर 15 पदों के लिए ओबीसी कैटेगरी से 47 उम्मीदवारों को चुना क्वालीफाइ घोषित किया गया है। 



  • क्या होगा प्रोवीजनल रिजल्ट का



    प्रोवीजनल रिजल्ट में कुल पदों का 13 फीसदी रखा गया है और इसी रेशों में अनारक्षित व ओबीसी दोनों कैटेगरी के उम्मीदवारों चुना गया है। इंटरव्यू देने के बाद पदों के बराबर अंतिम रूप से चयनित दोनों कैटेगरी के उम्मीदवारों के नाम व रोल नंबर एक लिफाफे में बंद हो जाएंगे, यह अंतिम रूप से तभी जारी होंगे जब ओबीसी आरक्षण को लेकर अंतिम फैसला आ जाएगा कि यह 14 फीसदी रहेगा या फिर 27 फीसदी। यदि ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी हो जाता है तो यह बाकी 15 पद ओबीसी के खाते में चले जाएंगे और इस कैटेगरी में प्रोवीजनल रिजल्ट में पास होने वालों को यह पद दे दिए जाएंगे और यदि आरक्षण 13 फीसदी रहता है तो यह पद प्रोवीजनल रिजल्ट में अनारक्षित कैटगेरी में चयनित हुए 15 उम्मीदवारों यह पद चले जाएंगे। उधर मूल रिजल्ट के 87 फीसदी पर अंतिम चयन सूची इंटरव्यू के बाद जारी कर दी जाएगी, इनकी भर्ती में कोई दिक्कत नहीं है।

     


    State Forest Service Exam 2020 Mains result declared 392 candidates successful candidates qualified for interview राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 मैन्स का रिजल्ट घोषित 392 उम्मीदवार हुए सफल इंटरव्यू के लिए क्वालीफाइ हुए उम्मीदवार