​MP: अधिकारी-कर्मचारी रिटायरमेंट से पहले प्रोफाइल कर लें अपडेट, नहीं तो होंगे परेशान

author-image
एडिट
New Update
​MP: अधिकारी-कर्मचारी रिटायरमेंट से पहले प्रोफाइल कर लें अपडेट, नहीं तो होंगे परेशान

भोपाल. मध्यप्रदेश (MP) में अगले एक साल में यानि 31 दिसंबर 2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी- कर्मचारी अपनी प्रोफाइल अपडेट करवा लें, नहीं तो उन्हें रिटायरमेंट (Retirement) के बाद अपनी पेंशन समेत अन्य राशि के भुगतान में परेशानी आएगी।

फायनेंस ने भी जारी किए नि​र्देश

इस संबंध में फायनेंस विभाग (finance department) के निर्देश पर ट्रेजरी डायरेक्टेड ने भी सभी कलेक्टर्स से कहा है कि वे अपने अधीन आने वाले कार्यालयों में इसे प्रसारित करें, जिससे संबंधित अधिकारी-कर्मचारी समय रहते हुए अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सके। ट्रेजरी डायरेक्टेड से कहा गया है कि रिटायर होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की प्रोफाइल 01 मई 2021 से 31 दिसम्बर 2022 तक एक्सेल फाइल में अपडेट कर ली जाए। 

DDO को भी दी जिम्मेदारी

प्रदेश भर के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे 01 मई 2021 से 31 दिसम्बर 2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की प्रोफाइल अपडेट होने के बाद उसे आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर (IFMIS software) में अनिवार्य रूप से चैक कर लें, यदि कहीं कोई कमी है तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को बता दें। जिससे उन्हें रिटायरमेंट के बाद अपनी पेंशन और अन्य भुगतान के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर न काटना पड़ें।

Finance department state government mp government employe penson retairment