केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान: हमने रास्ता रोकने जैसे कदम उठाए, उस दिन सिर तन से जुदा का नारा देने वाले नहीं बचेंगे

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान: हमने रास्ता रोकने जैसे कदम उठाए, उस दिन सिर तन से जुदा का नारा देने वाले नहीं बचेंगे

CHHINDWARA. छिंदवाड़ा जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर निकली शोभायात्रा को रोकने पर केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने आक्रामक बयान दिया है। वह यहां चांद नगर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने कभी ताजिए पर पत्थर नहीं फेका और ताजिए को अपना माना। हमारे सब्र की परीक्षा मत लो। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का जुलूस यदि लाल गांव में नहीं निकलेगा तो क्या पाकिस्तान के किसी गांव में निकलेगा।  मंत्री ने कहा कि हमारी रामनवमीं की रैली भगवान शिव की बारात पर अक्सर पत्थरबाजी होती है। अक्सर गोलीबारी होती है। हमने कभी किसी दूसरे समुदाय पर किसी तरह की कोई पत्थरबाजी नहीं की। अगर की हो तो मेरे मुंह पर पत्थर मार दो, लेकिन अक्सर हमारे धर्म को निशाना बनाया जाता है। मैं कहना चाहता हूं कि जिस दिन हमने यह तरीका अपना लिया, उस दिन सर तन से जुदा का नारा लगाने वाले भी नहीं बचेंगे।




— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 3, 2023



बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज 



केंद्रीय मंत्री ने सीधे तौर पर जिन्ना का नाम लेते हुए कहा कि जिन्ना की औलादें भी नहीं बचेगी। जिस तरह की घटनाएं अक्सर हम सहते आए हैं, लेकिन अब नहीं सहेंगे। उन्होंने मंच से ही जोरदार जय श्री राम का नारा भी लगवाया। फिलहाल गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद एक बार फिर से छिंदवाड़ा में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। 



ये भी पढ़ें...






लाल गांव में रैली रोकने पर हुआ था विवाद



बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन चांद तहसील के ग्राम लाल गांव में उस वक्त विवाद खड़ा हो गया था, जब यहां महाशिवरात्रि की शोभायात्रा को दूसरे समुदाय के द्वारा रोक दिया गया था। इसके बाद जमकर बवाल हुआ था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में बवाल करने वाले आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।



राहुल गांधी विदेश में जाकर देश का कर रहे अपमान



मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश का अपमान कर रहे हैं। वे देश को भी शर्मिंदा भी कर रहे हैं। साथ ही कहा कि राहुल गांधी सदन में नहीं बोलते और विदेश में जाकर देश के प्रधानमंत्री को बुरा भला कहते है। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि हम ऐसी दुनिया बनते हुए नहीं देख सकते जो लोकतांत्रिक मूल्यों ने जुड़ी हुई न हो। 


MP News एमपी न्यूज union minister Giriraj singh Statement Giriraj Singh Mahashivratri Lal village Beneficiary Conference केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह गिरिराज सिंह का बयान लाल गांव में महाशिवरात्रि हितग्राही सम्मेलन