MP: STF की जांच के दायरे में आने वाले मामलों की सुनवाई, भोपाल समेत 5 जिलों में होगी

author-image
एडिट
New Update
MP: STF की जांच के दायरे में आने वाले मामलों की सुनवाई, भोपाल समेत 5 जिलों में होगी

भोपाल. मध्यप्रदेश में स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) के नियमों में बदलाव करने के लिए गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam Mishra) ने 13 अक्टूबर को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रविरोधी और संगठित अपराधों की दिशा में हमने एक और कदम उठाया है। STF के दायरों में आने वाले मामलों की सुनवाई केवल भोपाल (Bhopal) में ही होती थी। सरकार ने फैसला लिया है कि अब इन मामलों की सुनवाई 4 अन्य जिलों में भी होगी।

सुनवाई के लिए अब भोपाल आना जरूरी नहीं

सरकार ने फैसला लिया है कि भोपाल के अलावा जबलपुर (Jabalpur), उज्जैन (Ujjain), इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior) में भी आतंकी गतिविधियों, एसटीएफ के दायरों में आने वाले मामलों की सुनवाई के लिए प्रस्ताव आगे बढ़ा दिया है। इससे आने- जाने का समय और खर्च बचेगा। 

Indore Bhopal Jabalpur जबलपुर Gwalior Ujjain The Sootr गृह मंत्रालय narrottam mishra STF राष्ट्रविरोधी संगठित अपराधों