खरगौन: हिंदू संगठनों के प्रदर्शन पर पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज करके खदेड़ा, दुकानें बंद

author-image
एडिट
New Update
खरगौन: हिंदू संगठनों के प्रदर्शन पर पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज करके खदेड़ा, दुकानें बंद

खरगौन. 25 सितंबर को गोवंश की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने शहर के मुख्य बाजार में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया। रैली के साथ प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने व्यापारियों से दुकानें बंद कर प्रदर्शन में सहयोग की मांग की। इसी दौरान गौर पेट्रोल पंप के नजदीक पथराव को घटना हो गई। इसके बाद रैली में अफरा-तफरी मची तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस बल ने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज किया। इस घटना के बाद शहर के कुछ इलाकों की दुकानों के बंद रखा गया है।

बगैर नेतृत्व के लोग थे- ASP

खरगौन (Khargone ASP) नीरज चौरसिया के मुताबिक, ' रैली में करीब 100-150 लोग इकठ्ठा हुए थे। प्रदर्शन के दौरान यह लोग किसी की सुनने को राजी नहीं थे। पूरे शहर का चक्कर लगाने के दौरान यह दुकानों को बंद करा रहे थे। इसी बीच यह लोग एक पेट्रोल पंप को भी बंद करवाने पहुंचे थे, उसी दौरान तनाव की स्थिति बनी। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।' रैली और लाठीचार्ज की घटना के बाद शहर के कुछ इलाकों की दुकानों को बंद रखा गया है ताकि तनाव की स्थिति न बनें।

हम तो खाली हाथ निकले थे- हिंदू संगठन

हिंदू समाज ने घटना को लेकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि गोवंश की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हो। खरगौन धर्म जागरण मंच के संयोजक अजय भावसार ने बताया कि गौमाता की हत्या हुई थी, उसके विरोध में लोग इकठ्ठा हुए थे। इसके बाद ADM साहब को ज्ञापन दिया है। दूसरे गुट के लोगों ने हमारे बच्चों पर पथराव किया है। हम तो खाली हाथ निकले थे और हम पर ही लाठीचार्ज किया।'

The Sootr protest हिन्दू संगठन Cow विरोध प्रदर्शन Hindu organization खरगौन दुकानें बंद khargone protest khargone virodh hindu and muslim cow protest