बुरहानपुर में शिवाजी महाराज के बैनर, पोस्टर जलाने पर 2 पक्षों में पथराव, 12 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बुरहानपुर में शिवाजी महाराज के बैनर, पोस्टर जलाने पर 2 पक्षों में पथराव, 12 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज

संजय वारुड़े, BURHANPUR. बुरहानपुर के पातोंडा गांव में शिवाजी महाराज के बैनर, पोस्टर और पंडाल जलाने पर 2 समुदायों में पथराव हो गया। लालबाग थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में बदल दिया। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर स्थिति को नियंत्रित किया।



बैनर, पोस्टर और पंडाल में लगाई थी आग



छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को लेकर पातोंडा गांव में बैनर, पोस्टर और पंडाल सजाए गए थे। कुछ असामाजिक तत्वों ने बैनर, पोस्टर और पंडाल में आग लगा दी। इसके बाद ग्रामीणों ने लालबाग थाने में शिकायत की। पुलिस नहीं मानी तो लोगों ने थाने का घेराव कर लिया।



12 लोगों के खिलाफ केस



पुलिस ने दोनों पक्ष के 12 लोगों पर धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज किया है। रविवार देर रात शहर के 30 से 35 युवक गांव पहुंचे थे। युवक गांव के शिव मंदिर जाने की जिद करने लगे। इसको लेकर उन्होंने पुलिस से बहस भी की।



ये खबर भी पढ़िए..



ग्वालियर की तरफ आ रहे गरीब रथ में बम की खबर, ट्रेन को धौलपुर स्टेशन पर रोका, स्निफर डॉग-BDS कर रहे हैं जांच



पुलिस ने निकाल फ्लैग मार्च



सोमवार को कलेक्टर भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा पातोंडा गांव पहुंचे। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर स्थिति को नियंत्रित किया। पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति रही। पुलिस की तैनाती की वजह से इलाके में शांति बनी रही।


Controversy in Burhanpur posters of Shivaji Maharaj burnt stone pelting on two sides case against 12 people बुरहानपुर में विवाद शिवाजी महाराज के पोस्टर जलाए 2 पक्षों में पथराव 12 लोगों के खिलाफ केस