Damoh. दमोह जिले के जबेरा में गुरुवार रात लोगों ने आसमान में एक अजीब लंबी रोशनी देखी, जिसे देखकर सभी लोग हैरत में पड़ गए। रोशनी किस चीज की थी इसको लेकर कौतूहल बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शाम को बाजार में खड़े लोगों ने अचानक देखा कि आसमान में एक लंबी तेज रोशनी दिखाई दे रही है। उसे देख कर ऐसा लगा जैसे कोई लंबा यान आसमान में सफर कर रहा है। रोशनी इतनी तेज थी कि उसे प्लेन की रोशनी नहीं माना जा सकता। दूसरी बात एक हल्की सी लाइन में दिख रही रोशनी के कारण जो किस आसमान में स्थिर थी जानकार न तो इसे सैटेलाइट की रोशनी मान रहे थे और न ही उल्कापिंड की।
यूएफओ होने की भी उड़ी अफवाह
दमोह के जबेरा में हुई इस घटना के बाद लोगों ने आसमान की उक्त लाइट का छोटा सा वीडियो भी बना लिया। ग्रामीणों ने जिस रोशनी को देखा है उसे देखकर कुछ लोग इसे यूएफओ भी मान रहे हैं। कुछ ही मिनटों में वह तेज चमकती रोशनी आसमान से गायब भी हो गई। खास बात यह है कि एकदम स्थिर रोशनी होने के कारण ऐसा भी लगा कि फिल्मों की कहानियों की तरह कुछ तारे एक सीध में आ गए हों। इस कारण आसमान में ऐसी रोशनी दिखाई दी। करीब 5 मिनट तक दिखाई देने के बाद रोशनी गायब भी हो गई।
- यह भी पढ़ें
बीते साल सैटेलाइट के चलते दिखी थी रोशनी
बीते साल आसमान में एक सैटेलाइट नष्ट होने के कारण आसमान में आतिशबाजी देखने को मिली थी। सैटेलाइट के कुछ टुकड़े मध्यप्रदेश में भी गिरे थे। जिन्हें पुलिस ने बरामद कर मर्ग भी कायम किया था। वहीं दमोह में दिखाई दी रोशनी आसमानी आतिशबाजी से काफी अलग थी। कुछ लोग इसे किसी मिल्की वे का नजारा मान रहे हैं। तो कुछ इस रोशनी को कृत्रिम मानकर चल रहे हैं। हालांकि इस रोशनी के बारे में कहीं से किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हुई है।