ग्वालियर में आवारा कुत्तों ने 8 साल की मासूम पर किया हमला, होंठ और चेहरे पर गंभीर चोट, बच्ची अस्पताल में भर्ती

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
ग्वालियर में आवारा कुत्तों ने 8 साल की मासूम पर किया हमला, होंठ और चेहरे पर गंभीर चोट, बच्ची अस्पताल में भर्ती

GWALIOR. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है। हाल ही में आवारा कुत्तों ने 8 साल की मासूम पर जानलेवा हमला किया। इस घटना में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई है। बच्ची का नाम प्रतीक्षा बताया जा रहा है। कुत्ते के काटने से मासूम के होंठ और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। बच्ची किठौदा गांव से शादी समारोह में शामिल होने परिजन के साथ मालनपुर आई हुई थी।



मासूम को अस्पताल में किया भर्ती



बुधवार 10 मई को घटना के बाद परिजन मासूम को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां एंटी रैबीज के इंजेक्शन के साथ उसके घाव पर विशेष इंजेक्शन लगाया गया। किठौदा में रहने वाले मनोज की बेटी प्रतीक्षा शादी में शामिल होने के लिए मालनपुर आई थी। यहां वह खेल रही थी तभी उस पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। इससे उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई है। बच्ची के पिता मनोज ने बताया कि कुत्ते ने वहां 2 लोगों को और काटा था, जिसके बाद लोगों ने उसे मार दिया।



आवारा कुत्तों ने 4 साल की बच्ची को मार डाला



भोपाल के बागसेवनिया इलाके में 1 जनवरी को आवारा कुत्तों ने 4 साल की मासूम बच्ची पर हमला किया था। इस हमले में बच्ची को गहरी चोट लगी थी। यहां एक बच्ची किसी कारण घर से निकली थी कि रास्ते में ही कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और बच्ची को गिराकर काटने लगे। थोड़ी देर में ही इलाके के एक युवक ने कुत्तों का शिकार हो रही बच्ची को बचा लिया। घटना का वीडियो पास ही में लगे एक CCTV में कैद हो गया। इस मामले में मप्र हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर एक जनहित याचिका दायर करने के निर्देश दिए थे। याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रवि मलिमठ एवं जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव ने चीफ सेक्रेटरी, भोपाल कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी किया। इसमें पूछा कि क्या ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए तंत्र और योजनाएं है?



ये भी पढ़ें...



मध्यप्रदेश में अमेठी प्लान की एंट्री! दिग्गजों को उन्हीं की सीट पर मात देने की तैयारी, क्या कामयाब होगी बीजेपी की ये रणनीति?



कुत्तों के झुंड ने किया बच्ची पर हमला



छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में 8 अप्रैल को कुत्तों के झुंड ने एक 5 साल की बच्ची को शिकार बनाया। बच्ची चॉकलेट लेने घर से निकली थी, जिसके बाद उस पर 7-8 लावारिस कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्ते बच्ची की मौत होने तक उस पर लगातार हमला करते रहे हैं। बच्ची का परिवार सीतापुर से बैकुंठपुर में ईंट भट्ठे में काम करने आया था। सुबह करीब 8 बजे यह घटना घटी थी। कुत्ते बच्ची को घसीट कर घर से काफी दूर ले आए। कुत्तों ने बच्ची की मौत होने तक उसे लगातार घसीटा था। 


MP News एमपी न्यूज street dog street dog terror action on street dog street don attack on children स्ट्रीट डॉग आवारा कुत्तों का आतंक स्ट्रीट डॉग पर कार्रवाई स्ट्रीट डॉन का बच्चों पर हमला