छात्र की पिटाई: पहले नाम पूछा, अन्य समुदाय का निकला तो लात-मुक्कों से पीटा

author-image
एडिट
New Update
छात्र की पिटाई: पहले नाम पूछा, अन्य समुदाय का निकला तो लात-मुक्कों से पीटा

खंडवा. यहां के एक कॉलेज में स्टूडेंट एडमिशन के लिए जाता है। बदमाशों ने कॉलेज में एडमिशन कराने आए स्टूडेंट से सका नाम पूछा। जब छात्र ने अपना नाम बताया और वह किसी और समुदाय का निकला तो उसे लात-मुक्कों से पीटा गया। पिटाई के साथ उन्होंने हाथ में जो कड़ा पहन रखी था, उससे छात्र के सिर और मुंह पर वार किया। घबराए छात्र ने परिजन को सारी बात बताई। एसपी (SP) से शिकायत के बाद अज्ञात पर FIR दर्ज की गई।

क्या है पूरा मामला

कॉलेज कैंपस में करीब 110 CCTV कैमरे हैं, लेकिन पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए जब CCTV कैमरे खंगालने शुरू किए तो सभी बंद मिले। छात्र के पिता ने बताया कि सोमवार, 04 अक्टूबर दोपहर 12 बजे कॉलेज में फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए कॉलेज गया। तभी वहां चार युवक आए और नाम पूछकर मारपीट करने लगे। छात्र उनसे बचकर थाने पहुंचा लेकिन वहां किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। इसके बाद छात्र और उसके परिजन SP ऑफिस पहुंचे और शिकायत की, तब थाने में FIR दर्ज की गई।

कॉलेज और पुलिस कर रहे आरोपियों का बचाव

छात्र के मामा ने बताया कि उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य से भी शिकायत की थी, लेकिन उनके द्वारा इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई। कॉलेज के कैमरे चेक किए गए तो वे भी बंद थे। मारपीट करने वाले युवक कॉलेज के नहीं थे। पुलिस और कॉलेज स्टाफ इन लोगों को बचा रहे हैं। आरोपियों को खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। SP से शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया।

The Sootr Student Beaten very badly beacause he belongs to some other religion