शिवपुरी में आईआईटी में चयनित छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,  घर में पसरा मातम

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
शिवपुरी में आईआईटी में चयनित छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,  घर में पसरा मातम

मनोज भार्गव  SHIVPURI. शिवपुरी के एक होनहार छात्र का आईआईटी में चयन हो गया था और उसे काउंसलिंग के लिए ग्वालियर जाना था लेकिन काउंसलिंग से पहले ही उसने अपने गले में फांसी का फंदा लगा लिया। घर वाले पुत्र की सफलता से खुश थे और परिवार में धार्मिक आयोजन की रूपरेखा बना रहे थे कि तभी पुत्र ने फांसी लगाकर खुशियों को मातम में बदल दिया।  बाजपाई कॉलोनी में रहने वाले होमगार्ड आरक्षक के बेटे देव दुबे का आईआईटी में चयन हो गया था जिसे लेकर परिवार वाले खुश थे और शनिवार को सिद्धेश्वर मंदिर पर सुंदरकांड का आयोजन किया जाना था।



यह भी पढ़ेः दमोह के सेवानिवृत एसडीओपी जीपी शर्मा को रिश्वत मामले में 3 साल की सजा, एएसआई बाइज्जत बरी




 घर वाले तैयारियों में बिजी थे तो गुरुवार को देव को काउंसलिंग के लिए ग्वालियर केएमआईपीएस कॉलेज में जाना था लेकिन बुधवार की रात परिजनों के साथ देव ने खाना खाया और छत पर टहलने चला गया और वहीं उसमें जाल से फांसी लगा ली गुरुवार की सुबह जब मां उठी और छत पर टहलने के लिए पहुंची तो अपने लाड़ले बेटे को फांसी के फंदे पर लटका देख उसकी चीख निकल गई पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं फिजिकल थाना पुलिस का कहना है कि सुबह फ़ोन पर सूचना मिली थी,जिसके बाद मौके पर पहुंचकर बॉडी को पीएम को भेज दिया हैं, मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि मृतक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है।




 


IIT selected student hanged शिवपुरी में छात्र ने की खुदकुशी student committed suicide Student hanging in Shivpuri आईआईटी में चयनित छात्र ने फांसी लगाई शिवपुरी में छात्र ने लगाई फांसी