आगर मालवा. प्रदेश के आगर मालवा (Agar Malwa) में भारत माता (Bharat Mata) का जयकारा लगाना पर बवाल हो गया है। 13 अक्टूबर को यहां के बड़ौद (Baroda) नगरीय क्षेत्र में एक सभा में राष्ट्रगान (National Anthem) के बाद छात्र भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। वर्ग विशेष के छात्रों ने नारे नहीं लगाए तो कुछ छात्रों ने अपनी आपत्ति जाहिर की। इससे नाराज छात्रों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कसाई मोहल्ले के समीप आपत्ति जाहिर करने वाले छात्रों की पिटाई कर दी। बड़ौद SHO विवेक कनोदिया ने कहा कि इस मामले में नौ ज्ञात और नौ अज्ञात लोगों पर दंगा और हमले के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
नारा नहीं लगाने पर जताई थी आपत्ति
पुलिस के मुताबिक, भरत सिंह ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह बड़ौद के एक निजी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ाई करता है। स्कूल में सुबह रोजाना की तरह राष्ट्रगान के बाद सभी भारत माता की जय का नारा लगाते हैं। राष्ट्रगान के बाद छात्र ताहिर, समीर, अल्फेज और शाहिल ने भारत माता की जय बोलने से मना कर दिया और कहा कि क्या होती है भारत माता। इसको लेकर हमने आपत्ति जताई थी।
इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
शिकायत के मुताबिक, स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र घर जा रहे थे। इसी दौरान छात्रों ने कसाई मोहल्ले इलाके में छात्रों को रोका और साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने विवाद का वीडियो बना रहे एक टीचर का मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया। बड़ौद थाना प्रभारी विवेक कानूडिया ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मामले से जुड़े सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।