Damoh. दमोह में अतिक्रमणकारियों के द्वारा लगातार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। हटा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की जमीन पर भी इसी तरह अतिक्रमण किया गया है। आज स्कूल के छात्रों ने दमोह - पन्ना स्टेट हाईवे पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की करीब, 2 घंटे तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहा। जिससे दमोह - पन्ना हाईवे पर वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई ।
हटा के शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय के छात्र लंबे समय से स्कूल की जमीन पर काबिज अवैध अतिक्रमण से त्रस्त हैं, अनेकों बार जिम्मेदारों को इसकी शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन अतिक्रमण टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे थे। अपनी इस समस्या का निराकरण कराने स्कूली छात्र लामबंद हो गए और स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हटा एसडीएम अभिषेक ठाकुर को सूचना दी गई। एसडीएम मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाइश दी, लेकिन छात्रों की मांग थी कि स्कूल की भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए।
एसडीएम ने छात्रों को समझाया कि शासकीय कार्य की एक प्रक्रिया होती है उसी प्रक्रिया के तहत सभी कार्य होते हैं । यदि स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण है तो उसे भी प्रक्रिया के तहत ही हटाया जाएगा । आप लोगों के द्वारा जो मांग की जा रही है उस पर जांच की जाएगी और उसके बाद इस अतिक्रमण को हटाया जाएगा। काफी देर छात्रों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया इसके बाद अधिकारियों की समझाइश पर छात्र स्कूल के लिए रवाना हुए।