रीवा में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी और आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, पिकअप वाहन छोड़ने के लिए मांगे थे 15 हजार रुपए

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रीवा में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी और आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, पिकअप वाहन छोड़ने के लिए मांगे थे 15 हजार रुपए

REWA. रीवा में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी और आरक्षक 10 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए हैं। दिलीप तिवारी ने जब्त किया हुआ पिकअप वाहन छोड़ने के लिए 15 हजार रुपए मांगे थे। लोकायुक्त ने सूबेदार और आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।



किसान से मांगे थे 15 हजार रुपए



24 मार्च को किसान नवल किशोर रजक पिकअप वाहन में कूलर लोड करके सीधी से मझोली जा रहा था। ढेकहा तिराहे पर चेकिंग के नाम पर पिकअप को पकड़ लिया गया। इसके बाद पिकअप छोड़ने के लिए 15 हजार रुपए मांगे गए। बातचीत के बाद 10 हजार 500 रुपए में पिकअप छोड़ने की बात तय हुई।



ये खबर भी पढ़िए..



सुकून भरी खबर, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की तारीख बढ़ी; जानिए अब कब तक कर सकते हैं ये जरूरी काम



आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त की कार्रवाई



किसान नवल किशोर रजक ने लोकायुक्त में शिकायत की। इसके बाद लोकायुक्त ने यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी और आरक्षक को ट्रैप करने का प्लान बनाया। 28 मार्च को लोकायुक्त ने किसान को 10 हजार 500 देकर यातायात थाना प्रभारी दिलीप तिवारी के पास भेजा और उन्हें आरक्षक के साथ 10 हजार 500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।


Bribery in Rewa traffic station in-charge arrested Subedar Dilip Tiwari arrested taking bribe constable arrested bribe was sought to leave pickup vehicle रीवा में रिश्वतखोरी यातायात थाना प्रभारी गिरफ्तार सूबेदार दिलीप तिवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार आरक्षक गिरफ्तार पिकअप वाहन छोड़ने के लिए मांगी थी रिश्वत