दमोह में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में दुल्हन को दी गई घटिया सामग्री, विवाद हुआ तो वापस हुई सामग्री 

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
दमोह में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में दुल्हन को दी गई घटिया सामग्री, विवाद हुआ तो वापस हुई सामग्री 

DAMOH. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जमकर गड़बड़ झाला किया जाता है और इनकी शिकायत भी सामने आती रहती हैं। यहां तक की वर, वधु को दी जाने वाली सामग्री में ही मनमानी की जा रही है। दमोह में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में इसी प्रकार का मामला सामने आया है, जहां दुल्हन  को घटिया दहेज सामग्री दी गई। जब मामला उजागर हुआ तो  सामग्री वापस ली गई और अब दोबारा अच्छी क्वालिटी की सामग्री देने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई। बता दें दमोह कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह / निकाह योजना के सम्मेलन  में 74 जोड़ों के  विवाह हुए । जिसमें 72 जोड़ों के विवाह और 2 निकाह हुए ।



 बिना जांच किए ही दहेज पास कर दिया 



 विवाह सम्मेलन में वधु को 11 हजार रुपए का चैक और 38 हजार रुपए की दहेज सामग्री दी जानी थी । दहेज सामग्री में स्टील की अलमारी। निवार वाला लोहे का पलंग,  रजाई, गद्दा तकिया सहित दो चादर , आभूषण में पायल , बिछिया , माथा टीका , बिंदिया,  मंगलसूत्र , टेबल फेन , दीवार घड़ी , डाइनिंग टेबल फाइबर , 51 बर्तन सेट , प्रेशर कुकर , वधु के वस्त्र साड़ी ,  चूड़ियां , श्रृंगार की सामग्री शामिल की गई थी । यह पूरी सामग्री घटिया किस्म की थी । कन्याओं को दिए जाने वाले 51 बर्तन की क्वालिटी भी  खराब थी। विवाह सम्मेलन के लिए शासन से नियुक्त अशासकीय सदस्य पवन तिवारी , सतीश तिवारी , संजय सेन व गोपाल पटेल ने आपत्ति जताई उनका  का कहना था कि जब मुख्यमंत्री द्वारा कन्याओं को दी जाने वाली दहेज सामग्री के लिए पर्याप्त राशि दी गई है , इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते घटिया क्वालिटी की सामग्री दी गई । अधिकारियों ने बिना सामग्री की जांच किए ही दहेज को पास कर दिया गया।



यह भी पढ़ेंः ग्वालियर में अतिक्रमण मामले में जीता नगर निगम, 100 करोड़ की जमीन मिली, निगम के अफसरों ने फटाफट किया कब्जा; बोले- बाउंड्री बनाएंगे



अधिकारियों की भी मिलीभगत



 इसमें अधिकारियों की भी मिलीभगत भी सामने आ रही है । जबकि सामग्री को लेकर शासन द्वारा गाइड लाइन पहले ही तय कर दी गई थी। सदस्यों की आपत्ति के बाद दमोह जनपद सीईओ विनोद जैन ने कहा जिस सामग्री को लेकर आपत्ति है , उसे वापस कराया जा रहा है। शादी समारोह को लेकर लोगों की भारी भीड़ रही । वर व वधु पक्ष के लिए अलग - अलग शेड बनाए गए थे। जहां पर नई नवेली दुल्हनें तैयार होकर दूल्हे के साथ मंडी शेड में बनाए गए अलग- अलग वेदियों पर बैठीं। यहां  पंडितों द्वारा सामूहिक रूप से मंत्रोपचार पढ़कर विवाह कराए गए । कार्यक्रम में दमोह  विधायक अजय टंडन , सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज , जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल , नगर पालिका अध्यक्ष मंजू राय , जनपद अध्यक्ष प्रीति ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। घटिया सामग्री को   लेकर जनपद सीईओ विनोद जैन ने कहा जिस सामग्री को लेकर आपत्ति जताई गई है । उसे वापस करा दिया है । शीघ्र ही क्वालिटी वाली सामग्री खरीदकर संबंधित जोड़ों के यहां पहुंचा दी जाएगी।


mukhyamantree saamoohik vivaah sammelan Substandard material distributed in vivaah sammelan scam in mukhyamantree saamoohik vivaah sammelan  दमोह में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में घोटाला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में धांधली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन घटिया सामग्री वितरित