/sootr/media/post_banners/4723954a565ed30deb678277896d8f7a9ecf15ac1f5798ca12829b237ba30015.jpeg)
Bhopal. मध्यप्रदेश में बैशाख की महीने में आंधी-तूफान और ओले गिरने का सिलसिला जारी है। प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। मंगलवार को जबलपुर और छिंदवाड़ा में ओले भी गिर चुके हैं। इसके अलावा रतलाम, नीमच, अशोकनगर और सागर जिले में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मई के पहले हफ्ते तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान जताया है। भोपाल और जबलपुर संभाग में अगले 4 दिनों तक बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं कई जिलों में बदरी छाए रहने की संभावना है।
26 से सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 26 अप्रैल से उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। जिसका असर मध्यप्रदेश में 27 अप्रैल से दिखने लगेगा। इस पश्चिमी विक्षोभ का असर मई के पहले हफ्ते तक रहेगा। जिस कारण प्रदेश में आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं। कई जिलों में बारिश की भी संभावना है।
- यह भी पढ़ें
महाकौशल में बारिश और ओलावृष्टि
मंगलवार को महाकौशल का मौसम बिगड़ा रहा। जबलपुर और छिंदवाड़ा में तेज बारिश के बीच ओले गिरे। दमोह-मंडला और सागर जिले में भी बारिश हुई। छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में आंवले के आकार के ओले आसमान से बरस पड़े। गनीमत यह रही कि पूरे प्रदेश में गेहूं की कटाई हो चुकी है, जिस कारण इस ओलावृष्टि से कुछ नुकसान नहीं हुआ। हां जिन जगहों पर किसानों की उपज खुले में रखी हुई है, उसमें कुछ नुकसान की आशंका है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों ने 29 अप्रैल तक की वेदर रिपोर्ट जारी की है। इसमें बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में 26 से 29 अप्रैल तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुरकलां में बादल छाए रहेंगे।
नरसिंहपुर में पारा 41 डिग्री पहुंचा
इससे पहले मंगलवार को मध्यप्रदेश में मौसम साफ रहा। इस कारण कई शहरों में दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। नरसिंहपुर में पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, खरगोन, खंडवा और रतलाम में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा। भोपाल में तापमान 37.3, इंदौर में 37.3, ग्वालियर में 34.6 और जबलपुर में 36 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 30.2 डिग्री रहा।