भोपाल में 22 सितंबर को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) में बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने यहां विद्युत सुरक्षा के एक सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर एपीएस जादौन को एक लाख की रिश्वत (Bribe) लेते हुए ट्रैप किया है। इंजीनियर ने सिंगरौली (Singrauli) में 25 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट का लाइसेंस देने की एवज में 15 लाख रुपए की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत अस्मिता पाठक ने भोपाल लोकायुक्त (Bhopal Lokayukt) ऑफिस में की थी। शिकायत की तस्दीक करने के बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया था।
काले बैग में ली एक लाख की घूस
लोकायुक्त की टीम के कहने पर फरियादी दोपहर 3 बजे के करीब घूस की पहली किश्त एक लाख रुपए लेकर सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर इंजीनियर जादौन के ऑफिस में पहुंची। इसके बाद इंजीनियर ने दफ्तर बंद होने तक फरियादी को रोके रखा। फिर आरोपी फरियादी को बाहर खड़ी अपनी गाड़ी (MP09 CZ 1337) के पास ले गया। जहां उसने एक काले बैग में रिश्वत की रकम रखने को कहा। इसके बाद इंजीनियर ने इधर-उधर देखा और गाड़ी में बैठ गया। इस दौरान वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी इंजीनियर को दबोच लिया।