MP बोर्ड के सप्लीमेंटरी एग्जाम: 25 से 30 अक्टूबर तक होगी परीक्षा, 24 तक भर सकेंगे फॉर्म

author-image
एडिट
New Update
MP बोर्ड के सप्लीमेंटरी एग्जाम: 25 से 30 अक्टूबर तक होगी परीक्षा, 24 तक भर सकेंगे फॉर्म

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने हाई स्कूल /हायर सेकंडरी के सप्लीमेंटरी एग्जाम आयोजित कराने की घोषणा की है। ये परीक्षा 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक होगी। इसके लिए परीक्षार्थी 24 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षार्थी तभी इस विशेष परीक्षा में शामिल हो सकेंगे जब वे पहले परीक्षा में अनुपस्थित रहें हो या फेल हो गए हों। मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित ये एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। सप्लीमेंटरी एग्जाम का सेंटर केवल जिला मुख्यालय पर रहेगा। परीक्षा संबंधी पूरी जानकारी बोर्ड की वेब साइट WWW.mpbse.nic.in पर मिल जाएगी।

विशेष परीक्षा का ऑप्शन

एमपी बोर्ड (MP Board) ने सत्र 2020-21 की 10वीं-12वीं की परीक्षा कोरोना के चलते स्थगित कर दी थी। परीक्षा नहीं होने के कारण 10वीं का रिजल्ट बेंचमार्क व 12वीं का रिजल्ट 10वीं के रिजल्ट के आधार पर घोषित किया था। रिजल्ट से नाखुश छात्रों को विशेष परीक्षा का ऑप्शन दिया था। इसमें निर्देश दिए गए कि परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों का ये अंतिम रिजल्ट माना जाएगा। अगर इस परीक्षा में छात्र फेल होता है, तो उसे फेल ही माना जाएगा।

10वीं 12वीं के बच्चों के क और मौका

विशेष परीक्षा में 10वीं में 6280 और 12वीं में 4213 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 10वीं में 1109 परीक्षार्थी व 12वीं में 488 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। मंडल की परीक्षा समिति ने फेल होने वाले सभी विद्यार्थियों को पास कर दिया है। मंडल ने निर्णय लिया है कि मुख्य परीक्षा रिजल्ट व विशेष परीक्षा के रिजल्ट में जो सर्वश्रेष्ठ होगा, वह मान्य किया जाएगा।

MP Board Exam The Sootr supplimentry exam 25 to 30 october form will be filled till 24 october