गुना के जिला अस्पताल में हुई घटिया फर्नीचर की सप्लाई, नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष बोले- शिवराज सरकार भ्रष्टाचार की बैसाखी पर खड़ी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
गुना के जिला अस्पताल में हुई घटिया फर्नीचर की सप्लाई, नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष बोले- शिवराज सरकार भ्रष्टाचार की बैसाखी पर खड़ी

नवीन मोदी, GUNA. गुना में जिला अस्पताल में नए फर्नीचर की हालत देखकर नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने कहा कि शिवराज सरकार भ्रष्टाचार की बैसाखी पर खड़ी हुई है, जहां देखो वहां भ्रष्टाचार ही नजर आता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में बेहतर स्वास्थ सेवाएं देने की बात करते हैं, अस्पताल के हाल वैसे ही बद से बदतर हैं, नए फर्नीचर की सप्लाई ने सरकार की पोल खोलकर रख दी है।



पलंग और भोजन स्टैंड बेहद कमजोर



जिला अस्पताल में 4 दिन पहले ही नया फर्नीचर आया है। पलंग और भोजन रखने का स्टैंड बेहद ही कमजोर है। भोजन स्टैंड को ठीक से खड़ा भी नहीं कर पा रहे हैं। नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने कहा कि ये फर्नीचर बता रहा है कि फर्नीचर सप्लाई में किस तरह का भ्रष्टाचार हुआ है।



ये भी पढ़िए..



MPPSC राज्य सेवा परीक्षा-2019 के 1918 अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से राहत, नहीं देनी होगी फिर से लिखित परीक्षा



कलेक्टर बोले- जांच की मांग करेंगे



जिला अस्पताल में आए घटिया फर्नीचर को लेकर कलेक्टर फ्रैंक ए नोबल ने कहा कि वे फर्नीचर की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग करेंगे।


Guna News Supply of substandard furniture in district hospital Guna Leader of Opposition targeted bad bed and dining stand Collector said will demand investigation गुना जिला अस्पताल में घटिया फर्नीचर की सप्लाई नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने निशाना साधा कलेक्टर ने कहा जांच की मांग करेंगे