सूरत में बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री बोले- पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, पाक के कब्जे वाले कश्मीर को राम की

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सूरत में बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री बोले- पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, पाक के कब्जे वाले कश्मीर को राम की

SURAT. बागेश्वर धाम कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री 10 दिन तक गुजरात के अलग-अलग शहरों में अपना दिव्य दरबार लगा रहे हैं। इसमें पहला शहर सूरत है, जहां दरबार का 27 मई को दूसरा और आखिरी दिन है। कल यानी 26 मई को सूरत में धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर फिर बड़ा बयान दिया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'जिस दिन गुजरात में...भारत में हिंदू माथे पर तिलक लगाकर सड़क पर निकलने लगेंगे, उस दिन भारत हिंदू राष्ट्र हो जाएगा। भारत को ही नहीं पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (PoK) को राम और हिंदुस्तान की जरूरत है। पाकिस्‍तान से पीओके संभल नहीं रहा है।



सनातन विरोधी ताकतें सक्रिय, इसलिए सिक्योरिटी दी जा रही- बागेश्वर धाम



धीरेंद्र शास्त्री ने खुद को 'Y' कैटेगरी सिक्योरिटी दिए जाने पर भी बात रखी। बागेश्वर धाम को केंद्र सरकार की ओर से सिक्योरिटी दी गई है। उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों में जंगलों में कथा कर रहा हूं, इसलिए साजिशें हो रही हैं। सिक्योरिटी इसलिए दी जा रही है, क्योंकि सनातन विरोधी ताकतें भी महसूस की जा रही हैं।



मेरी एक ही पार्टी है, वो है बजरंग बली की- बागेश्वर धाम



26 मई को सूरत में धीरेंद्र शास्‍त्री ने ये भी कहा, 'मेरा किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है। मैं सिर्फ एक ही पार्टी से जुड़ा हूं, वह पार्टी है बजरंग बली की। गुजरात के लोगों के लिए उन्होंने कहा, 'गुजरात के लोगों से जीतना मुश्किल है> मैं गुजरात की धरती को नमन करता हूं> यहां के लोगों की दुनियाभर में पहुंच है। आप लोगों से जीतना मुश्किल होता है।' धीरेंद्र शास्त्री के गुजरात के चार शहरों में 7 जून तक कार्यक्रम हैं। सूरत के बाद वो अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा में भी दिव्य दरबार लगाएंगे। अहमदाबाद में 29 और 30 मई को दरबार लगेगा। 1 और 2 जून को राजकोट में तो 3 से 7 जून तक वडोदरा में रहेंगे। 


बागेश्वर धाम न्यूज Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham धीरेंद्र शास्त्री क्यों चर्चा में बागेश्वर धाम पर विवाद बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री धीरेंद्र शास्त्री पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र Bageshwar Dham News why Dhirendra Shastri is in discussion controversy over Bageshwar Dham Dhirendra Shastri to Pakistan as a Hindu nation
Advertisment