Jabalpur. जबलपुर में ईसाई समाज को अलॉट विभिन्न जमीनों और शैक्षणिक संस्थाओं में घपला करने के आरोपी बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के करीबी सुरेश जैकब और उसके बेटे क्षितिज जैकब भी अब किसी भी संस्था में नहीं रहेंगे। यह मांग समाज के करीब साढ़े 6 सौ लोगों ने एक पत्र के माध्यम से की थी। जिस पर पिछले दिनों नए बिशप ने कार्रवाई करते हुए क्षितिज जैकब को चर्च के कोषाध्यक्ष के पद से हटा दिया है।
बता दें कि डिसायपल चर्च ऑफ क्राइस्ट सीएनआई में 4 दिसंबर को एक बैठक हुई थी, जिसमें समाज के सभी लोग शामिल हुए थे और उसमें निर्णय लिया गया था कि सुरेश जैकब और उसके परिवार ने मिलीभगत कर समाज को नीचा दिखाने का काम किया है। जिस वजह से अब इस परिवार को किसी भी पद पर नहीं रखा जाएगा। 23 दिसंबर को इस बाबत एक चिट्ठी बिशप आईजैक थिमला को सौंपी गई थी। जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए चर्च के कोषाध्यक्ष पद से क्षितिज जैकब को हटा दिया है। अब समाज और संस्थान की 2 जनवरी को बैठक आयोजित होगी जिसमें नए कोषाध्यक्ष को चुना जाएगा।
- यह भी पढ़ें
जमानत पर बाहर है सुरेश जैकब
बता दें कि बर्खास्त बिशप पीसी सिंह द्वारा की गई घपलेबाजी के मामले में केवल एकमात्र आरोपी सुरेश जैकब जो कि पीसी सिंह का सबसे खास राजदार था, जमानत पर जेल से छूटा है। जबकि पीसी सिंह और उसका बेटा पियूषपाल सिंह लंबे समय से जेल में बंद हैं। नए बिशप की इस कार्रवाई के बाद सुरेश जैकब और उसके परिवार को एक और तगड़ा झटका लगा है।