जबलपुर में एक संदिग्ध खालिस्तान समर्थक गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल, सक्रिय हुआ खुफिया तंत्र

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में एक संदिग्ध खालिस्तान समर्थक गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल, सक्रिय हुआ खुफिया तंत्र

Jabalpur. जबलपुर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पकड़ा गया युवक खालिस्तान समर्थक है, युवक का नाम प्रभुज्योत सिंह है, जो पिछले दिनों गुरू गोविंद सिंह के नगर कीर्तन रैली में शामिल हुआ था। उक्त युवक ने अपने ट्रैक्टर में आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले की फोटो लगाई हुई थी। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। क्राइम ब्रांच ने युवक से सघन पूछताछ की जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। 



परिजन बता रहे मानसिक रोगी



पुलिस ने बताया कि जब युवक को गिरफ्तार किया गया तो उसके परिजन ने यह बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन पूछताछ में पुलिस को परिजनों की बात पर संदेह हुआ। परिजन भी उसकी बीमारी के संबंध में कोई पुख्ता साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए। बताया जा रहा है रांझी रावण पार्क निवासी प्रभुज्योत सिंह अपने ट्रैक्टर में भिंडरावाले के समर्थन वाले गाने भी बता रहा था।



कानून विरुद्ध क्रियाकलाप का मामला दर्ज



एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि नगर कीर्तन रैली के दौरान ट्रेक्टर में जरनैल सिंह भिंडरावाले की फोटो लगाकर शामिल हुए युवक को पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ विधिविरुद्ध क्रियाकलापों समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। 




  • ये खबर भी पढ़ें


  • जबलपुर में राह में रोड़ा बन रहे धर्मस्थल हटाए गए, चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्रवाई



  • सालों बाद खालिस्तान समर्थक पर हुई कार्रवाई



    जबलपुर में करीब 3 दशक बाद खालिस्तान का नाम गूंजा है और पुलिस ने कार्रवाई की है। इससे पहले साल 1993 में बब्बर खालसा गुट के तीन आतंकियों की आमद दर्ज होने पर पुलिस ने सशस्त्र बलों के साथ मदन महल क्षेत्र में एनकाउंटर और सर्चिंग ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में बिट्टा नामक आतंकी फरार होने में कामयाब हुआ था, जिसे बाद में भोपाल से गिरफ्तार किया गया था। इस पूरे घटनाक्रम में एक पुलिस इंस्पेक्टर की जान गोली लगने से चली गई थी। 


    कोर्ट से भेजा गया जेल संदिग्ध खालिस्तान समर्थक गिरफ्तार जबलपुर में खालिस्तानी दस्तक sent to jail from court Suspected Khalistan supporter arrested जबलपुर न्यूज Khalistani Dastak in Jabalpur Jabalpur News
    Advertisment