Chhindwara. छिंदवाड़ा में गौ-संवर्धन से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद यहां राजनैतिक भविष्यवाणी करने से नहीं चूके, हालांकि भविष्यवाणी काफी हाइपोथिटिकल थी। अखिलेश्वरानंद ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि यदि सीएम शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा में कमलनाथ के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरते हैं तो जनता एकजुट होकर सीएम को जिता देगी। उन्होंने इसके पीछे की वजह यह बताई कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सकारात्मक सोच के व्यक्ति हैं।
कमलनाथ को सज्जन भी बताया
महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद ने आगे कहा कि कमलनाथ भी अच्छे व्यक्ति हैं लेकिन कमलनाथ ने अपनी सरकार के दौरान प्रदेश में गौ शाला की शुरूआत की थी, मैने उनको सदैव कहा कि आप गौशाला की शुरूआत तो कर रहे हैं लेकिन इनका प्रबंधन कौन करेगा। अखिलेश्वरानंद ने कमलनाथ को कॉर्पोरेट सोच वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि उनमें गौशाला प्रबंधन की कमियां थीं। यदि उनकी कमजोरी को मुखर होकर कहने वाला और स्वाभिमान जगाने वाला कोई व्यक्ति आएगा तो स्वाभाविक रूप से कमलनाथ की छिंदवाड़ा में पराजय होगी।
यह भी पढ़ें
नकुलनाथ पर भी की टिप्पणी
गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो प्रदेश में अकेले नकुलनाथ ही थे जो कांग्रेस से जीत पाए। उन्होंने कहा कि वे जीते नहीं बल्कि परास्त होते-होते बच गए। हालात तो ऐसे थे कि पिता और पुत्र दोनों चुनाव हार जाते। उस वक्त समीकरण तो बन गया था लेकिन बीजेपी से थोड़ी चूक हो गई।
यहां अखिलेश्वरानंद ने बताया कि प्रदेश में गौवंश की रक्षा और उचित देखभाल के लिए 1 दर्जन से ज्यादा स्थानों में गौवंश वन विहार बनेंगे। स्वामी अखिलेश्वरानंद बोले कि प्रदेश के 8 गौ सदन समेत छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, बैतूल और रायसेन में गौ वंश विहार बनेंगे। मनरेगा द्वारा आर्थिक सहायता और वन विभाग की सहमति के आधार गौवंश वन विहार संचालित होंगे। इसमें वनविभाग प्लांटेशन वाले स्थानों को अवरुद्ध कर 6घंटे गौ वंश के विचरण के लिए अनुमति देगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गौ वंश विहार के सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है। अगले 3 महीने में प्रदेश में गौवंश वन विहार तैयार हो जाएंगे।