New Update
/sootr/media/post_banners/e64c37d8401514147fbaf80998a0def9a2fb6ea40fdb68e942358994e62179b5.png)
शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक हवलदार को रिश्वत लेना भारी पड़ गया। उसने एक ट्रक वाले से केले की रिश्वत मांगी। जैसे ही SP को इस घटना के बारे में पता चला कि उन्होंने हवलदार को निलंबित कर दिया। कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा चौकी के हवलदार भगवान लाल जाटव पुलिस की गाड़ी से रात में हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान हवलदार जाटव ने एक ट्रक चालक को रोका और उससे बात करते हुए रिश्वत में केले लिए।
SP ने किया सस्पेंड
ये हवलदार एक और व्यक्ति से वाहन की एंट्री के रुप में 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए भी देखा गया था। की बार सने अपशब्द भी बोले। एसपी को जैसे ही इस घटना का वीडियो मिला उसने तत्काल प्रभाव से हवलदार को निलंबित कर दिया।