ज्ञानेंद्र पटेल, INDORE. फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को लेकर कहीं आलोचना हो रही है तो कहीं फिल्म की लोकप्रियता का डंका बज रहा है। किसी एक समुदाय को फिल्म में गलत बताने का विरोध खत्म नहीं हुआ था कि इंदौर में फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता के कारण फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर सिनेमाघर संचालकों में लाभ के वितरण को लेकर बात नहीं बनने के कारण डिस्ट्रीब्यूटर सिनेमाघरों में फिल्म के वितरण को रोक रहा है।
डिस्ट्रीब्यूटर हरीश जिनानी के घर के सामने प्रदर्शन
इसके विरोध में इंदौर और अन्य जिलों से आए सिनेमाघर संचालकों ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हरीश जिनानी के घर के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध कर रहे सिनेमाघर संचालकों ने जनानी के ऊपर लाभ वितरण के नाम पर फिल्म के दिखाने पर रोक लगाने का आरोप लगाया है।
द केरला स्टोरी दिखाने पर रोक
सिनेमा घर संचालक राजेश करोसिया ने कहा कि राज्य के अंदर लगभग 170 सिनेमाघर हैं, लेकिन जिनानी ने मुस्लिम समुदाय और संगठन के दबाव में आकर सिनेमाघरों में द केरल स्टोरी फिल्म के प्रदर्शन को रोक दिया है। हमसे लाखों रुपए की गारंटी मांगी जा रही है ऐसा तो किसी और फिल्म में प्रदर्शन के पहले नहीं कहा गया। विरोध प्रदर्शन में निकल रहे नारों में डिस्ट्रीब्यूटर के ऊपर किसी एक समुदाय विशेष से फंडिंग की बात तक के नारे लगने लगे। इंदौर की ज्योति सिनेमा मालिक आदर्श यादव ने कहा सामान्य तो हम डिस्ट्रीब्यूटर को अपनी कमाई से आधा पैसा देते हैं। मगर द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर ज्यादा पैसों की मांग के नाम पर फिल्म लगाने से सिनेमा घर संचालकों को रोका जा रहा है।
ये खबर पढ़िए..
कोई पूछे तो बोलना खुद मुसलमान बनना चाहती हो, लव-जिहाद पीड़िता ने खोले कन्वर्जन हैडक्वाटर के कई राज
बीजेपी नेता की डिस्ट्रीब्यूटर को चेतावनी
टॉकीज की कुल कमाई के 80 प्रतिशत लाभ की मांग करते हुए कई सिनेमा घर संचालकों से लाभ के बंटवारे को लेकर मनमर्जी का खेल खेला जा रहा है। वहीं बीजेपी के विधानसभा-3 के प्रभारी राजेंद्र केलोनिया ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हरीश जनानी को खुली धमकी देते हुए बुरे अंजाम की नसीहत देते हुए कहा कि यदि शाम तक फिल्म का प्रसारण नहीं किया गया तो जिनानी का जीना हराम कर दूंगा। उन्होंने कहा कि आकाश विजयवर्गीय मल्टीप्लेक्स में पूरे परिवार के साथ फिल्म देख रहे हैं और यहां डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म लगाने नहीं दे रहा है। बहरहाल, इस मुद्दे पर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हरीश जिनानी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। फिल्म के प्रदर्शन को लेकर सिनेमा घर संचालकों और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर के बीच लाभ के वितरण के नाम पर फिल्म के विवाद को नया मोड़ ले लिया है।