Harda. मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल (kamal patel) ने 11 मई को ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) से फोन पर बात की। दोनों मंत्रियों की चर्चा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री पटेल ने बताया कि हरदा (Harda) और नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में बिजली विभाग (Electricity Department) के द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। इसे रोका जाए। वरना किसानों को 4 हजार करोड़ रुपए की मूंग की फसल का नुकसान हो जाएगा। किसान निपटा तो वह हमें निपटा देगा। यहां आपको बता दें कि मंत्री पटेल का विधानसभा क्षेत्र हरदा जिला में आता है।
सुनिए, ऊर्जा मंत्री @PradhumanGwl से क्या गुहार लगा रहे हैं कृषि मंत्री @KamalPatelBJP।
बोले हरदा-होशंगाबाद में अघोषित #बिजली_कटौती बंद कराइए। यदि किसानों की फसल खराब हुई तो वे हमको निपटा देंगे। कम से कम 10 घंटे तो बिजली दिलवाइए। @ChouhanShivraj @BJP4MP @JM_Scindia pic.twitter.com/CivyAIdZ3M
— TheSootr (@TheSootr) May 11, 2022
ऊर्जा मंत्री ने दिया आश्वासन
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कृषि मंत्री पटेल को आश्वासन दिया कि दोनों जिलों में अघोषित विद्युत कटौती की जांच की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा बिजली मिले। यह सुनिश्चित किया जाएगा। बाद में कृषि मंत्री से कहा कि आप चिंता न करें।
किसान हो रहे परेशान
मध्यप्रदेश में इन दिनों बिजली की भारी कटौती हो रही है। यही हाल हरदा और नर्मदापुरम का भी है। इन दिनों हरदा और नर्मदापुरम जिले में मूंग की फसल (Moong Crop) लगी है। मूंग की फसल अपेक्षाकृत ज्यादा पानी मांगती है। इस समय तो भारी गर्मी भी हो रही है इसलिए पानी की जरूरत ज्यादा होती है। लेकिन अघोषित विद्युत कटौती के कारण किसान परेशान हो रहे हैं क्योंकि मूंग की फसल को नुकसान हो रहा है। इस बात से कृषि मंत्री कमल पटेल भी चिंतित हैं क्योंकि एक तो वह कृषि मंत्री हैं और दूसरा वह इसी क्षेत्र से आते हैं। यदि किसान नाराज हुए तो इसका प्रभाव विधानसभा चुनाव पर भी दिखेगा, जिसका जिक्र वीडियों में वह खुद ऊर्जा मंत्री से कर रहे हैं।
वीडियो वायरल हुआ तो कृषि मंत्री कमल पटेल ने जारी कर दिया खंडन
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो को लेकर कहा है कि यह वीडियो विद्युत विभाग के अधिकारी से बात करते हुए हैं। ऊर्जा मंत्री से मेरी इस संदर्भ में कोई चर्चा नहीं हुई है। किसानों के विषय को लेकर मैं सदैव चिंतित रहता हूं। साथ ही हमारी सरकार के मुखिया शिवराज सिंह भी चिंतित रहते हैं। विद्युत विभाग के द्वारा नर्मदापुरम संभाग में लोड सेटिंग के नाम पर किसानों की बिजली काट दी जाती है, जिसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा की है।