ग्वालियर में तानसेन समारोह, गमक में कल होगा हंसराज हंस का सूफियाना गायन; पहले ग्वालियर में निकलेगी कला यात्रा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ग्वालियर में तानसेन समारोह, गमक में कल होगा हंसराज हंस का सूफियाना गायन; पहले ग्वालियर में निकलेगी कला यात्रा

देव श्रीमाली, GWALIOR. संगीत समागम तानसेन समारोह-2022 का आयोजन संगीत की नगरी ग्वालियर में 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगा। तानसेन समारोह की पूर्व संध्या यानी 18 दिसंबर को शाम 7 बजे इंटक मैदान हजीरा पर पूर्व रंग गमक की संगीत सभा सजेगी। गमक में विश्व विख्यात पंजाबी लोक संगीत, सूफी गायक और सांसद पद्मश्री हंसराज हंस का सूफियाना गायन होगा।



सूफी संगीत में हंसराज हंस का बड़ा योगदान



हंसराज हंस बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में भी कई हिट गीत गा चुके हैं। विश्वभर में सूफी संगीत का परचम लहराने में पद्मश्री हंसराज हंस का भी बड़ा योगदान है। उनके पंजाबी लोक संगीत, सूफियाना कलाम, भजन और गीतों से रविवार 18 दिसंबर की शाम भक्तिमय और संगीतमय होगी।



ये खबर भी पढ़िए..



भारत ने तीसरी बार जीता ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप, फाइनल में बांग्लादेश को 120 रनों से हराया; सुनील रमेश और अजय रेड्डी के शतक



ग्वालियर में निकलेगी कला यात्रा



गमक से पहले ग्वालियर में कला यात्रा निकलेगी। ये कला यात्रा पारंपरिक रूप से किला गेट से शुरू होकर गमक आयोजन स्थल इंटक मैदान हजीरा तक पहुंचेगी। इसके बाद हंसराज हंस का गायन शुरू होगा। प्रशासन ने तानसेन समारोह के आयोजन की पूरी तैयारियां कर ली हैं। ये समारोह सभी के लिए निःशुल्क है।


Gwalior News Tansen Samaroh in Gwalior Sufiana singing by Hansraj Hans Art tour will start in Gwalior ग्वालियर में तानसेन समारोह हंसराज हंस का सूफियाना गायन ग्वालियर में निकलेगी कला यात्रा