सोहागपुर के स्कूल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को ग्रामीणों ने पीटा, सस्पेंड

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सोहागपुर के स्कूल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को ग्रामीणों ने पीटा, सस्पेंड

राजेंद्र मालवीय, NARMADAPURAM. नर्मदापुरम के सोहागपुर में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले टीचर की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पूरा मामला ईश्वरपुर माध्यमिक शाला का है। नियमित शिक्षक रंजीत किरार पर स्कूल की छात्राओं ने अश्लील हरकत और छेड़खानी करने का आरोप लगाया। जैसे ही मामले की जानकारी परिजन को लगी तो छात्राओं के परिजन ने स्कूल में टीचर को घेर लिया। मामला बिगड़ता देखकर टीचर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस को सूचना दी गई और टीचर की गिरफ्तारी के वक्त ग्रामीणों ने टीचर पर हाथ साफ कर लिए। पुलिस ने बीच-बचाव किया।



छात्राओं के परिजन का कहना क्या है?



छात्राओं के परिजन का कहना है कि लगातार स्कूल से इस तरह की शिकायतें आ रही थीं, लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं होने के चलते किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब हमें आज पता लगा तो हम तुरंत स्कूल पहुंचे। हमें मालूम चला कि छात्रों के साथ टीचर ने बैठकर अश्लील हरकत की है। उन्हें मोबाइल पर गंदे वीडियो भी दिखाए हैं। परिजन ने माध्यमिक शिक्षा स्कूल का घेराव किया।



एसडीओपी मदन मोहन समर ने बताया



सोहागपुर एसडीओपी मदन मोहन समर ने बताया कि ग्राम ईश्वरपुर माध्यमिक शाला की छात्राओं से छेड़छाड़ कर और बैड टच करने का मामला सामने आया है। हम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की तो पता लगा कि शिक्षक ने छात्राओं के साथ बैड टच किया है और अश्लील हरकत की है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच भी की जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए..



ग्वालियर में डॉ. गोविंद सिंह ने सीधी हादसे पर परिवहन मंत्री का इस्तीफा मांगा, बोले- शिवराज जी अब तो पॉलिटिकल इवेंट बंद कर दो



शिक्षक रंजीत किरार सस्पेंड



सोहागपुर विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला ईशरपुर के माध्यमिक शिक्षक रंजीत किरार को छात्राओं से अभद्रता करने की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। मामले को नर्मदापुरम कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान में लिया और जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक और जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अरविंद सिंह ने माध्यमिक शिक्षक रंजीत किरार को सिविल सेवा आचरण नियम के तहत दायित्व के विपरीत कदाचरण पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।


छात्राओं के साथ अश्लील हरकत सोहागपुर में टीचर की पिटाई Ishwarpur Secondary School teacher suspended indecent act with girl students Teacher thrashed in Sohagpur ईश्वरपुर माध्यमिक शाला टीचर सस्पेंड