GWALIOR. मप्र ग्वालियर की जीवाजी विवि सहित प्रदेश के 14 विवि के शिक्षक सहित कर्मचारी, अधिकारी और पेंशनर्स ने 15 मई से आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन के पहले दिन सभी विवि में प्रदर्शनकारी काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं दूसरे दिन 16 मई को दोपहर 12 बजे तक काम का बहिष्कार करेंगे। मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय पेंशनर कर्मचारी अधिकारी और शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। दरअसल, अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं।
आंदोलन इस तरह पकड़ेगा रफ्तार
विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी पहले दिन यानी 15 मई को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे। जिसके बाद 16 मई को काम का बहिष्कार करेंगे। 17 मई से एक घंटे रोज काम का बहिष्कार होगा। 29 मई से 6 घंटे रोज काम का बहिष्कार करेंगे। मांगे पूरी नहीं होने पर 2 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी। इस आंदोलन के चलते इस सत्र की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
ये भी पढ़ें...
ये हैं कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
- राज्य शासन के कर्मचारियों के समान सातवें वेतन से पेंशन और डीए का भुगतान किया जाए।
पत्राचार के बाद भी मांगों पर विचार नहीं
संघर्ष समिति का कहना है कि शासन से कई बार पत्राचार और मुलाकात के जरिए मांगों को पूरा करने की चर्चा हुई है, लेकिन शासन उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रहा है। ऐसे में मजबूरन उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ा है। वहीं, विश्विद्यालय के कुलसचिव का कहना है कि शासन ने उनकी सभी 9 मांगों का लिखित जवाब दिया है। आपस में बातचीत भी जारी है, जल्द ही समाधान भी निकाल लिया जाएगा।
इस तरह चलेगा आंदोलन
- प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में 15 मई को काली पट्टी बांधकर अधिकारी शिक्षक कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे।