भोपाल में हुर्रियारों की टोलियां निकलना शुरू, ऊंट-घोड़ों के साथ चल समारोह की तैयारी, राजधानी में सवा सौ साल  पुरानी है परंपरा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में हुर्रियारों की टोलियां निकलना शुरू, ऊंट-घोड़ों के साथ चल समारोह की तैयारी, राजधानी में सवा सौ साल  पुरानी है परंपरा

BHOPAL. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी रविवार (12 मार्च) को रंगपंचमी का उत्साह धीरे-धीरे सड़कों पर दिखाई देने लगा है। हुर्रियारों की टोलियां सड़कों पर निकलना शुरू हो गई हैं। अबीर-गुलाल भी उड़ने लगा है। रविवार और रंग पंचमी एक ही दिन होने से सड़कों पर भी रोजाना की तरह ट्रैफिक नहीं है। पर हुर्रियारों की मस्ती धूप चढ़ने के साथ बढ़ती ही जा रही है। पुराने भोपाल, बरखेड़ी और शाहपुरा में चल समारोह भी निकलने को तैयार हैं। हिंदू उत्सव समिति ऊंट-घोड़ों के साथ चल समारोह निकालने के लिए तैयार है। चल समारोह में राधा-कृष्ण की झांकियों के साथ ही रंगों से भरे पानी के टैंकरों से बौंछारें की जाएंगी। पुराने भोपाल में रंगपंचमी पर चल समारोह निकालने की परंपरा सवा सौ साल से भी ज्यादा पुरानी है। राजधानी में आज (12 मार्च) रंगपंचमी पर छोटे-बड़े सभी लोग रंगों की मस्ती में डूबने लगे हैं।



चल समारोह में राधा-कृष्ण की झांकी भी 



रंगपंचमी आयोजन के प्रवक्ता के मुताबिक ने बताया कि 11 भगवा पताके, 11 ढोल, 10 तासा पार्टी, 4 डीजे, शिव-पार्वती नृत्य होली, खेले मसाने में झांकी, भगवान गोवर्धन पार्वत झांकी, राधा-कृष्ण की फाग उत्सव नृत्य होली झांकी, करीला नृत्य मंडली झांकी, 31 महाकाल डमरू मंडल, भगवान श्रीराम जी की बग्गी, दो ऊंट, गुलाल एवं रंगबिरंगी कतरनें उड़ाती मशीनें, दो तांगे, म्यूजिकल ग्रुप डांस पार्टी चल समारोह में शामिल होंगे।



ये भी पढ़ें...






सराफा चौक से शुरू होगा जुलूस



जानकारी के अनुसार, जुलूस सुबह 11 बजे सराफा चौक से शुरू होगा, जो लोहा बाजार, जुमेराती, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, सोमवारा, लखेरापुरा, पीपल चौक, इतवारा, चिंतामन चौराहा, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, शिवाजी चौक इतवारा, जैन मंदिर रोड, मंगलवारा,इतवारा चौराहा, घोड़ा निक्कास चौराहा होते हुए हनुमानगंज पर पहुंचेगा। जुलूस में सबसे आगे ध्वज, ढोल और डीजे रहेंगे। वहीं, राधा-कृष्ण की झांकी भी शामिल होगी। जुलूस के दौरान नगर निगम टैंकरों से हुर्रियरों की टोलियों पर पानी की बौंछारें करेगी।



यहां से भी निकलेंगे चल समारोह



बरखेड़ी, शाहपुरा समेत कोलार, बैरागढ़ व भेल से भी हुरियारों की टोलियां गुलाल उड़ाते निकलेंगी। सुभाष चौक के चल समारोह में विदिशा की मंडली होली खेले मसाने में गीत पर शिव नृत्य की प्रस्तुति करेंगी। शिव और उनके गण भभूती उड़ाते नृत्य करेंगे। बरखेड़ी में नवयुग हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में जुलूस रविवार (12 मार्च) को बरखेड़ी से प्रारंभ होने वाला है, वहीं नया भोपाल त्योहार समिति का रंगपंचमी चल समारोह शाहपुरा शैतान सिंह मार्केट से शुरू होने की तैयारी में है। रास्तेभर इन पर फूलों की बारिश की जाएगी।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Bhopal Rangpanchami Bhopal Hurriyar's team Bhopal Rangpanchami tradition Bhopal Rangotsav भोपाल रंगपंचमी भोपाल हुर्रियारों की टोली भोपाल रंगपंचमी परंपरा भोपाल रंगोत्सव