पवन सिलावट, Riasen. रायसेन में रिश्वतखोरी के मामले में भोपाल संभाग की लोकायुक्त पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने तहसील कार्यालय के एक बाबू को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
टीम ने आरोपी को रंगेहाथ दबोचा
मंडीदीप के वकील विवेक मालवीय ने भोपाल लोकायुक्त में 8 मई को शिकायत की थी। वकील ने बताया था कि रायसेन जिले में उनके क्लाइंट की 20 एकड़ भूमि की नपती नामांतरण के लिए आवेदन दिया है। लेकिन तहसील कार्यालय का बाबू आर एन साहू उर्फ गुड्डा साहू 1 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में टीम ने बाबू आर एन साहू उर्फ गुड्डा साहू को सोमवार को तहसीलदार कक्ष में ही 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया।