जबलपुर में थम नहीं रहा हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पर प्रशासन की कार्रवाई का कहर, डेयरी को किया ध्वस्त, कब्जामुक्त कराई 2.3 करोड़ की जमीन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में थम नहीं रहा हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पर प्रशासन की कार्रवाई का कहर, डेयरी को किया ध्वस्त, कब्जामुक्त कराई 2.3 करोड़ की जमीन

जबलपुर के हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पहलवान के दुर्दिन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे। जैसे तैसे उसे एक मामले में जमानत मिल पाती है, तो पुलिस फिर उसे धमकाने के नए केस में रिमांड पर लेकर एक और मामला दर्ज कर दे रही है। इसी क्रम में आज प्रशासन ने रज्जाक पहलवान द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर गोरैयाघाट क्षेत्र में बनाई गई डेयरी पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। प्रशासन का दावा है कि रज्जाक के कब्जे से साढे़ 10 हजार स्क्वैयर फिट जमीन मुक्त कराई गई जिसकी कीमत 2.30 करोड़ रुपए आंकी गई है। 



माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन ने आज पुलिस और नगर निगम के सहयोग से बड़ी कार्यवाही कर रांझी तहसील के अंतर्गत ग्राम गुरैय्याघाट में करीब 10 हजार 500 वर्ग फुट शासकीय भूमि को हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है । माफिया अब्दुल रज्जाक द्वारा इस भूमि पर टीन शेड डालकर डेयरी बना ली गई थी । अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि की कीमत करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपये है ।



thesootr



अवैध कब्जा कर बनाई थी डेयरी



कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की यह कार्यवाही अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई । तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेले के अनुसार ग्राम गुरैय्याघाट के खसरा नंबर 99/2 की लगभग 10 हजार 500 वर्गफुट शासकीय भूमि पर माफिया अब्दुल रज्जाक द्वारा शेड डालकर डेरी बना ली गई थी । कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर आज पुलिस और नगर निगम के सहयोग से की गई कार्यवाही में इस शेड को जेसीबी मशीनों की सहायता से जमींदोज कर दिया गया ।



एसडीएम समेत बड़ी तादाद में मौजूद रहा पुलिस बल




शासकीय भूमि को माफिया के कब्जे से मुक्त कराने और इस पर हुये अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की इस कार्यवाही के दौरान एसडीएम रांझी ऋषभ जैन, अतिरिक्त तहसीलदार रांझी सुरेश सोनी, डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, बरेला थाना प्रभारी जीतेन्द्र यादव, बरगी थाना प्रभारी रितेश पाण्डेय, चौकी प्रभारी गौर टेकचंद शर्मा एवं नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी सागर बोरकर भी मौजूद थे ।


Jabalpur administration's action on the history sheeter Razzak did not stop RAZZAK PAHALWAN जबलपुर में जमकर गरज रहा प्रशासन का बुलडोजर डेयरी को किया ध्वस्त