दमोह में हर्बल मेला में शामिल होने भोपाल जा रही लघु वनोपज कर्मियों की कार पुल से गिरी, हादसे में प्रबंधक की मौत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में हर्बल मेला में शामिल होने भोपाल जा रही लघु वनोपज कर्मियों की कार पुल से गिरी, हादसे में प्रबंधक की मौत

Damoh. दमोह-कटनी स्टेट हाइवे पर कुम्हारी और रेपुरा थाना के बीच सोमवार की रात लघुवनोपज कर्मचारियों की कार पुल पर अनियंत्रित होने से पुल से नीचे नदी में जा गिरी। जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। जिन्हे तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिनमे एक की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया और बाकी का प्राथमिक इलाज कराने के बाद सभी लोग शहडोल चले गए।



पनघट्टा पुल की घटना



घटना कुम्हारी थाने से एक किमी आगे पनघट्टा पुल पर हुई है। कार सवार लोग शहडोल से भोपाल हर्बल मेला कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही पनघट्टा पुल पर कार पहंुची वह अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट नीचे जा गिरी। कार में लघु वनोपज समीति टिटका प्रबंधक सहित सात लोग सवार थे और घटना स्थल पर प्रबंधक की मौत हो गई वहीं 6 लोग घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए पहले पटेरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां से दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक घायल की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया। शेष घायलों को दमोह वन मंडल अधिकारी एमएस उईके, वन परिक्षेत्र अधिकारी दमोह ऋषि कुमार प्रजापति और वन विभाग के स्टाफ के सहयोग से शहडोल वापस भेजा गया।  घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी कुम्हारी वंदना गौर पुलिसबल के साथ पहंुचे। 



ये हुए घायल




पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार लघु वनोपज समिति टिटका प्रबंधक लक्ष्मण पाल नगड़वाह थाना जय सिंह नगर जिला शहडोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 6 घायलों में शिव नारायण सिंह की हालत गंभीर होने पर दमोह जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया। इसके अलावा चालक चंद्रशेखर, रामनरेश, हरिचरण, सुंदर, रामसिंह का दमोह जिला अस्पताल में इलाज किया गया और उसके बाद वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से सभी को शहडोल भेजा गया।


Damoh News दमोह न्यूज Forest produce manager died in a horrific accident car fell from the bridge going to Bhopal for herbal fair 6 employees also injured भीषण हादसे में वनोपज प्रबंधक की मौत पुल से गिरी कार हर्बल मेले के लिए जा रहे थे भोपाल 6 कर्मचारी भी हुए घायल