Dewas. देवास के उदयनगर थाना इलाके में आदिवासियों को लालच देकर उनका धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मिशनरी से जुड़े 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मानसिंहपुरा गांव में आरोपी पाताल सिंह रंघावा, सुनीता रंधावा और सागर रंधावा एक घर में बैठकर आदिवासी समाज की महिलाओं और बच्चों को इकट्ठा कर ईसाई धर्म के बारे में जानकारी दे रहे थे साथ ही उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था। आरोपियों द्वारा महिलाओं को ईसाई धर्म के बारे में भ्रामक जानकारी दी जा रही थी। यह लालच भी दिया जा रहा था कि यदि वे ईसाई धर्म अपनाते हैं तो ईसाई मिशनरी से आर्थिक सहयोग भी मिलेगा। इस प्रकार अनेक प्रलोभन दिए जा रहे थे।
- यह भी पढ़ें
सबसे से पहले इस बारे में हिंदुवादी संगठन को जानकारी लगी। जिसके बाद फरियादी राजू और लोकेश की सूचना पर संगठन कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और तीनों आरोपियों को पकड़कर थाने लाया गया। जहां पर पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी संपत उपाध्याय ने भी बताया कि फरियादी राजू द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दमोह में भी सामने आए थे कई महीने
बता दें कि इससे पहले दमोह जिले में इस प्रकार के अनेक मामले सामने आए थे। कुछ में पुलिस ने मामला दर्ज किया जबकि कुछ मामलों में लीपापोती कर दी गई। माना जा रहा है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में चुनावी साल के चलते धर्मांतरण का मुद्दा गर्मा सकता है। मिशनरियों पर आए दिन यह आरोप लगते रहते हैं कि वे लालच देकर नासमझ और भोले-भाले आदिवासियों को ईसाई बनाते हैं। मध्यप्रदेश में लालच या झांसा देकर धर्मांतरण किए जाने पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। बावजूद इसके लंबे पैमाने पर धर्मांतरण जारी है।