दमोह के देवरान में मुख्य आरोपी की पत्नी को आए दिन छेड़ता था मृतक, अश्लील इशारे, छेड़छाड़ और अशोभनीय हरकतों से परेशान था आरोपी परिवार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह के देवरान में मुख्य आरोपी की पत्नी को आए दिन छेड़ता था मृतक, अश्लील इशारे, छेड़छाड़ और अशोभनीय हरकतों से परेशान था आरोपी परिवार

Damoh. दमोह जिले देहात थाना के देवरान गांव में 25 अक्टूबर को दलित परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  इस हत्याकांड के सभी 7 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरे प्रदेश को हिला देने वाले इस तिहरे हत्याकांड के मामले का खुलासा करते हुए दमोह एसपी डी आर तेनीवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की इस कांड के मुख्य आरोपी जगदीश पटेल की पत्नी के साथ मृतक मानक अहिरवार काफी गंदी हरकत करता था जो काफी अशोभनीय थी और आरोपी का पूरा परिवार उसकी इस हरकत से परेशान था। वह महिला को देखकर गंदे इशारे करता था, छेड़छाड़ करता था,  ताल ठोकने लगता था साथ ही धमकी देता था।  



महिला ने यह बात अपने पति को बताई।  जिससे आक्रोशित होकर आरोपी जगदीश ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने सबसे पहले गुस्से में आकर मानक अहिरवार को दो गोली मारी थी। आरोपी मानक के  माता-पिता को मारना नहीं चाहते क्योंकि वह दोनों बहुत ही अच्छे इंसान थे, लेकिन गुस्से में आकर उन्होंने मानक के पिता घमंडी अहिरवार एवं उसकी पत्नी राज प्यारी  को भी गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया।  



हत्याकांड के पीछे सिर्फ यही वजह-एसपी




एसपी ने यह भी जानकारी दी है कि इस हत्याकांड के पीछे  केवल यही वजह है की मानक अहिरवार आरोपी जगदीश पटेल की पत्नी के साथ बहुत ही गंदी हरकत कर छेड़छाड़ करता था इसके अलावा दूसरा कारण नहीं है। एसपी ने बताया कि जिस प्रकार के ज्ञापन लोगों द्वारा दिए जा रहे हैं और उसमें घटना का कारण कुछ और बताया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है 4 दिन तक चली जांच और विवेचना में यही बात सामने आई और आरोपियों ने भी यही बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने की वजह केवल यही है कि मानक अहिरवार जगदीश पटेल की पत्नी के बहुत ही गंदी और गलत हरकत करता था।  जिसे सहन करना काफी मुश्किल हो गया था। पीड़ित परिवार ने जिन लोगों के नाम बताए थे उन लोगों पर ही मामला दर्ज किया गया है।


the deceased used to tease the wife of the main accused SP's disclosure on Devran murder case in Damoh दमोह न्यूज़ अश्लील इशारे-छेड़छाड़ और अशोभनीय हरकतों से परेशान था आरोपी परिवार Damoh News मुख्य आरोपी की पत्नी को आए दिन छेड़ता था मृतक दमोह में देवरान हत्याकांड पर एसपी का खुलासा the accused family was troubled by obscene gestures and indecent antics
Advertisment