जबलपुर में लापता हुई किशोरी को ढूंढने परिजन पहुंचे एसपी दफ्तर, परेशान परिजन ने पुलिस से लगाई गुहार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में लापता हुई किशोरी को ढूंढने परिजन पहुंचे एसपी दफ्तर, परेशान परिजन ने पुलिस से लगाई गुहार

Jabalpur. जबलपुर के संजीवनी नगर थाना इलाके के गंगानगर क्षेत्र का एक परिवार अपनी 16 साल की बेटी की गुमशुदगी से काफी परेशान है। किशोरी घर से स्कूल के लिए गई थी और 3 दिन बीतने को हैं उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। परेशान परिजन थाने पहुंचे जहां पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी पर अपहरण का मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन उसकी पतासाजी करने में ढुलमुल रवैया अपनाया। परेशान परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस कप्तान के दरबार पहुंचकर अरज लगाई है कि उनकी लापता बेटी का पता लगाया जाए। पुलिस ने परिजन को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 



परिवार ने बताया कि किशोरी घर से स्कूल के लिए निकली थी जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं है। परिजनों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, उसकी सहेलियों के घर जा जाकर पता लगाया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उधर संजीवनी नगर थाना पुलिस का कहना है कि लापता किशोरी की मामले में उसके सहपाठियों, स्कूल प्रबंधन से पूछताछ कर ली गई है, फिलहाल मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य तथ्यों का विश्लेषण किया जाना बाकी है। दूसरी तरफ परिजन को फिरौती संबंधी किसी प्रकार का कोई फोन भी नहीं आया है। ऐसे में पुलिस भी हैरान है कि आखिर किशोरी का वह कैसे पता लगाए। 



होनहार छात्रा है किशोरी



परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद में भी काफी प्रतिभावान है। वह आजतक बिना बताए इस तरह कभी गायब नहीं हुई है। जिसके चलते परिजन के मन में तरह-तरह की आशंकाएं उठ रही हैं। जिसके चलते उन्होंने एसपी दफ्तर पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारियों के सामने गुहार लगाई। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ The family reached the SP office to find the missing teenager in Jabalpur the troubled family appealed to the police जबलपुर में लापता हुई किशोरी को ढूंढने परिजन पहुंचे एसपी दफ्तर परेशान परिजन ने पुलिस से लगाई गुहार