CM हवाई तीर्थ दर्शन का पहला जत्था रवाना, 32 बुजुर्ग यात्रा में शामिल, सीएम ने कहा- अगली बार जोड़े से कराएंगे दर्शन

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
CM हवाई तीर्थ दर्शन का पहला जत्था रवाना, 32 बुजुर्ग यात्रा में शामिल, सीएम ने कहा- अगली बार जोड़े से कराएंगे दर्शन

BHOPAL. मध्यप्रदेश बीजेपी सरकार द्वारा सीएम तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 21 मई को पहली हवाई जहाज से यात्रा का जत्था रवाना हुआ। सुबह 9.45 की इंडिगो फ्लाइट से 32 बुजुर्ग प्रयागराज के लिए रवाना हुए। 19 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा में 25 जिलों के बुजुर्गों को प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर ले जाया जाएगा। सभी बुजुर्गों को एयरपोर्ट तक सीएम शिवराज सिंह ने खुद पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने कहा- राम की कृपा से आप तीर्थों के दर्शन करेंगे और हमें व प्रदेश को आपका आशीर्वाद मिलेगा। इस मौके घोषणा करते हुए कहा कि- अगली बार बुजुर्ग जोड़ों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। अभी एक परिवार से एक ही सदस्य जाता है। अगली फ्लाइट में दादा भी जाएंगे और दादी भी जाएंगी।





24 पुरुष और 8 महिलाएं ने भरी उड़ान





हवाई तीर्थ दर्शन योजना की पहली यात्रा में 24 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। उनके साथ एक अनुरक्षक यानी एस्कॉर्ट भी है। तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए भोपाल एयरपोर्ट पर एक काउंटर विशेष रूप से बनाया गया। 36 घंटे में पहला जत्थे के यात्री 5 तीर्थ स्थानों के दर्शन करेंगे। भोपाल से प्रयागराज के लिए रवाना हुए बुजुर्गों की यात्रा की कमान उज्जैन में कलेक्टर रह चुके तीन IAS अधिकारियों को दी गई है। इनमें गृह विभाग में सचिव डॉ. राजेश राजौरा, जनसंपर्क आयुक्त मनीष सिंह और भोपाल के मौजूदा कलेक्टर आशीष सिंह शामिल हैं।





पहले जत्थे में ये बुजुर्ग यात्री हुए शामिल





सीताराम वर्मा जाटखेड़ी, रामदास हबीबगंज नाका, प्रेमनारायण पटेल जाटवखेड़ी नई बस्ती, कुसुमबाई जाटखेड़ी, अहिल्याबाई भोपे हबीबगंज, चिंजो बाई कुशवाह जाटखेड़ी, जगदीश प्रसाद गौर आराधना नगर, करोंद, कोक सिंह हनुमान मंदिर के पीछे, दिनेश सक्सेना पंजाबी बाग, कृष्णा चौबे बैरागढ़, इमरत सिंह पलासी, बृजमोहन पचौरी पीपल चौराहा, दिनेश कुमार शर्मा करोंद, रामप्रसाद चांडोरिया चांदबड़, सियाकुमार शर्मा कैलाश नगर, राजल गांधीनगर, गुलाब सिंह प्रजापति टीलाखेड़ी ग्राम कोड़िया, प्रहलाद ग्राम बगरोदा, मिठ्‌ठूलाल ग्राम फंदाकलां, नारायण सिंह ग्राम पिपलिया जाहिर पीर, उमेश सिंह नागर ग्राम हर्राखेड़ा, मांगीलाल धाकड़ ग्राम हिनोती सड़क, नरेश भार्गव ग्राम दिल्लौद, राम सिंह कुशवाह ग्राम गुनगा, टीकाराम सेन ग्राम रोंझिया, रामलाल प्रजापति ग्राम गुनगा, कमला चौकसे बरखेड़ा पठानी, हरप्रसाद लोधी ग्राम गुनगा, संतोष कुमार गुप्ता जहांगीराबाद, नवल सिंह गांधीनगर, किशन मीणा गांधीनगर और शकुंतला देवी निवासी बरखेड़ा पठानी। इनके साथ एस्कॉर्ट के रूप में सहायक परियोजना अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव हैं।





प्रदेश के 25 जिलों के बुजुर्ग करेंगे यात्रा





इस साल मप्र तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत 21 मई से हुई, जो 25 जुलाई तक चलेगी। इस बार प्रदेश के 25 जिलों के बुजुर्ग हवाई यात्रा से तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे। भोपाल से प्रयागराज, फिर शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर की हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।





शिवराज पर लुटाया प्यार





तीर्थ यात्रा पर रवाना होने से पहले बुजुर्ग यात्रियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर खूब प्यार लुटाया और आशीर्वाद दिया। CM के अलावा यात्रियों से मिलने पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग समेत विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर और विष्णु खत्री, महापौर मालती राय, बीडीए अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी आदि ने भी बुजुर्गों का स्वागत कर आशीर्वाद लिया।



MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज CM Teerth Darshan Scheme Air Pilgrimage Darshan Scheme 32 elders did air travel सीएम तीर्थ दर्शन योजना हवाई तीर्थ दर्शन योजना 32 बुजुर्ग ने की हवाई यात्रा