इंदौर/हरदा. इंदौर में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां हरदा से पढ़ाई के लिए आई एक छात्रा ने सुसाइड कर ली है। उसकी आत्महत्या की वजह ऑनलाइन गेम (online game) का तनाव बताया जा रहा है। युवती के भाई ने बताया कि वह रात भर ऑनलाइन गेम खेलती थी। उसे कंपनी वालों के फोन आते थे। इसको लेकर वह कई दिनों से तनाव में थी। सुसाइड (indore sucide) से पहले राधा ने परिजन को किराने का सामान लेने भेज दिया था। जिसके बाद उसने मौत को गले लगा लिया।
मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल मिले
पुलिस ने बताया कि राधा (20) उर्फ रक्षा पुत्री सुभाष धनवारे न्यू गौरी नगर में रहती थी। शनिवार को उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन उसके मोबाइल पर कंपनियों के वॉटसऐप कॉल मिले हैं। गेमिंग के दौरान युवती पर कर्ज हो गया था। या फिर किसी ओर बात को लेकर परेशान थी। इसकी जांच की जा रही है।