कटनी में रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों की गुंडागर्दी, रेत चोरी के शक में युवक से मारपीट कर कुएं में फेंका

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कटनी में रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों की गुंडागर्दी, रेत चोरी के शक में युवक से मारपीट कर कुएं में फेंका

Katni. कटनी में रेत ठेका कंपनी विस्टा के कर्मचारियों ने विजयराघवगढ़ में एक युवक पर रेत चोरी का शक जताते हुए जमकर मारपीट की। इसके बाद भी कर्मचारियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक को कुएं में फेंक दिया। इसी बीच हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो ठेकेदार के कर्मचारी मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने युवक को कुएं से निकाला और कटनी अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। 



रेत चोरी करने का था शक



विजयराघवगढ़ थाना इलाके के बरेहठी निवासी कृष्ण कुमार बहेली ने बताया कि रात को वह महानदी के पास बरहेटा शांतिनगर में अपने खेत पर बैठा था और आग ताप रहा था। इसी दौरान रेत कंपनी के कर्मचारी अंकुश, पाजी और रिंकू सहित आधा दर्जन से अधिक युवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। युवक ने बताया कि उन्हें शक था कि कुछ देर पहले ट्रैक्टर में रेत चोरी करके कोई भागा है और उन्होंने युवक से मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का कहना है कि ठेका कर्मचारियों ने पहले जी भरकर उसके साथ मारपीट की और फिर उसे कुएं में फेंक दिया। युवक ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे कुएं से बाहर निकाला। 




  • यह भी पढ़ें 


  • बालाघाट में हॉकफोर्स टीम को सर्चिंग के दौरान मिली विस्फोटक सामग्री, नक्सलियों ने छिपा रखा था असलहा



  • पुलिस की अलग कहानी



    विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि युवक नदी से रेत लेकर ट्रैक्टर से जा रहा था। कंपनी के नाका के कर्मचारियों ने उसे रोकने के लिए पीछा किया। युवक वाहन छोड़कर भागा और कुएं में गिर गया था। रात में युवक बयान देने की स्थिति में नहीं था। 



    एएसपी ने कहा होगी कार्रवाई



    वहीं एडीशनल एसपी मनोज केडिया ने बताया कि युवक के कुएं में गिरने की जानकारी लगी थी। थाना प्रभारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। रेत कंपनी के कर्मचारियों ने उसके साथ यदि मारपीट की है तो नियमानुसार संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। 


    Katni News कटनी न्यूज़ Hooliganism of sand contract workers youth was thrashed and thrown into the well villagers saved their lives. रेत ठेका कर्मचारियों की गुंडागर्दी युवक से मारपीट कर कुएं में फेंका ग्रामीणों ने बचाई जान।